Responsive Ad

Sushant Singh Rajput death case: सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन हुआ पुख्ता, 3 पेडलर गिरफ्तार

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) लगातार दूसरे दिन रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने रिया की मां संध्या को भी आज पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) होटल व्यवसाई गौरव आर्या के मित्र वरुण माथुर से आज पूछताछ कर रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस मामले में 3 ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक गोवा से व दो मुंबई से गिरफ्तार किए गए हैं। एनसीबी को इन ड्रग पेडलरों से रिया के भाई शोविक के कहने पर सैमुअल मिरांडा द्वारा ड्रग खरीदने के सबूत मिले हैं।

Sushant Singh Rajput

सूत्रों के अनुसार सीबीआई लगातार 13वें दिन सुशांत मामले में आर्थिक लेन-देन, रिया के सुशांत से संबंध व ड्रग कनेक्शन की छानबीन कर रही है। इस मामले में सीबीआई रिया से लगातार चार दिन 35 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद मंगलवार को सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से लगातार 9 घंटे तक पूछताछ की थी। 

Sushant Singh Rajput

सीबीआई इस मामले में संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, कुक नीरज, सैमुअल मिरांडा आदि से पूछताछ करने वाली है। अब तक की जांच में सीबीआई को सुशांत की हत्या किये जाने के सबूत नहीं मिले हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में मनी लॉड्रिंग एंगल से ईडी ने मंगलवार को होटल व्यवसाई गौरव आर्या से पूछताछ की थी। गौरव के मित्र वरुण माथुर से पूछताछ की जा रही है। ईडी इस मामले में वरुण से सुशांत की कंपनी के साथ हुए आर्थिक व्यवहार के बारे में सवाल दाग रही है। साथ ही ईडी गौरव आर्या, रिया, शोविक के बीच हुए आर्थिक व्यवहार का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

Sushant Singh Rajput

इस मामले में एनसीबी ने तीन ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक फैयाज अहमद को गोवा से और अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी की टीम ने मुंबई से तकरीबन साढ़े तीन किलो नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। गिरफ्तार ड्रग पेडलरों ने एनसीबी को बताया कि शोविक के कहने पर सैमुअल उनसे ड्रग खरीदता था। ड्रग पेडलरों ने 10 हजार रुपये की ड्रग खरीदते समय हुई बातचीत का चैट भी एनसीबी को दिखाया है। इसलिए एनसीबी इस मामले में सैमुअल मिरांडा व शोविक से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया गया: सुचित्रा कृष्णमूर्ति



from Entertainment News https://ift.tt/3btUCzG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments