Responsive Ad

रश्मि देसाई का पूरा हुआ सपना खरीदी रेंज रोवर लग्जरी कार

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 कंटेंस्टेंट् रही रश्मि देसाई ने रेंज रोवर लग्जरी कार खरीद ली है। अपने सपनों की गाड़ी को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कार में बैठी अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "यह मेरी गाड़ी है...साथ में मैं और मेरी चाय"

आपको बता दें कि वैसे तो रश्मि देसाई लंबे समय से कार खरीदना चाहती थी। लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही उन्होंने मर्सिडीज खरीदने का मन बना लिया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्होंने यह प्लान उस दौरान कैंसिल कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने अपना यह सपना पूरा कर लिया है। रश्मि की फोटो पर एक्ट्रेस निया शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे राइड पर ले चलो रश्मि" वही एक्ट्रेस आरती सिंह सहित कई कलाकार और फैंस ने उन्हें लग्जरी कार की बधाई दी है। अभिनेता मृणाल जैन ने जिन्हें रश्मि अपना भाई और दोस्त बताती हैं उन्होंने भी रश्मि को बधाई दी और कार के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है। वही रश्मि की मैनेजर और दोस्त निधि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें रश्मि अपनी कार में बैठी ड्राइव करती दिख रही है। रश्मि देसाई ने भी कार में बैठी अपनी तस्वीर शेयर की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YT9IcD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments