साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो रिलीज गोपी बहू के किरदार में देवोलीना
टीवी के मशहूर शो "साथ निभाना साथिया' के दूसरे सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि शो में गोपी बहू के किरदार में देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आएंगी। जिसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता नजर आ रही है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें देवोलीना हाथ में पूजा की थाली लिए कहती है, "शायद रसोड़े में गहना ने कुकर गैस पर चढ़ा दिया होगा। यह गहना भी ना ऐसी ऐसी चीजें करती है कि कभी तो मुझे एकदम सरप्राइस कर देती है और कभी-कभी एकदम शॉक्ड" आप सभी या सोच रहे हैं ना कि गहना कौन है। तो पता चल जाएगा। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "भारी डिमांड पर हम वापस आ गए हैं" उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं, फैंस पूछ रहे हैं रसोड़े में कौन था?, अब यह शो देखने के बाद ही पता चलेगा कि गहना कौन है और वह किस किरदार में नजर आएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YUta90
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments