‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका हुए हॉस्पिटल में भर्ती, गले में परेशानी होने के कारण होगी सर्जरी
नई दिल्ली। टीवी के कॉमेडियन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गाया है। बताया जा रहा है कि उनके गले में परेशानी होने के कारण सर्जरी होगी।
आपको बता दें कि कुछ समय से घनश्याम नायक शो में भी नजर नहीं आ रहे हैं। इन्होंने अभी-भी लॉकडाउन के बाद से शूटिंग शुरू नहीं की है। खबर आ रही है कि घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई है, जिसकी सर्जरी कल होगी।
प्रोडक्शन हाउस के करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कुछ दिनों पहले घनश्यान नायक के गले में गांठ डिटेक्ट हुई। डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोली है। वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे। नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं।
नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे। बता दें कि घनश्याम नायक को शो में 10 साल से ज्यादा हो गया है।
from Entertainment News https://ift.tt/2Fbk9Bk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments