शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा हरामखोर लड़की, कंगना रनौत ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। वह इन दिनों महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर एक के बार एक ट्वीट्स कर रही हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी कंगना रनौत के बयानों पर प्रतिक्रिया दी जा रही है। कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है।
हाल ही में कंगना ने नेता संजय राउत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुझे मुंबई वापस ना आने की धमकी दी है। ऐसे में अब संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग 'गाली-गलौज' तक पहुंच गई है। कंगना रनौत ने एक ट्वीट में कहा है कि उन्हें शिवसेना नेता ने 'हरामखोर लड़की' कहा है।
In 2008 Movie Mafia declared me a Psycho, in 2016 they called me a Witch and Stalker in 2020 Maharashtra Minister publicity gave me the title of Haramkhor Ladki, because I said after a murder I feel unsafe in Mumbai, where are INTOLERANCE debate warriors? https://t.co/me91rxsShr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2020
कंगना ने अपने ट्वीट में संजय राउत द्वारा कहे 'अपशब्द' का जवाब देते हुए लिखा है- 'साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल डिक्लेयर कर दिया। 2016 में उन्होंने मुझे चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने मुझे 'हरामखोर लड़की' का टाइटल दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया, क्योंकि एक मर्डर के बाद मैं मुंबई में सेफ महसूस नहीं करती। अब डिबेट करने वाले योद्धा कहां गए?'
बता दें कि कंगना ने यह ट्वीट उस ट्वीट के जवाब में किया था, जिसमें एक यूजर ने लिखा था कि 'संजय राउत का कहना है कि कंगना रनौत की टीम ने शिवाजी महाराज के खिलाफ कहा है। ये सब झूठ है। उन्होंने कभी भी महान शिवाजी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। ताकत में बैठे लोग एक महिला को खुलेआम गाली दे रहे हैं।'
यह खबर भी पढ़े: Sushant Case: रिया चक्रवर्ती का इनवॉल्वमेंट ड्रग्स खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने में था, क्या अब Rhea की गिरफ्तारी की बारी है?
from Entertainment News https://ift.tt/3i2ngdG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments