सुशांत मामले में सीबीआई ने की मीतू सिंह से 5 घंटे पूछताछ
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की एक-एक कडिय़ों को खंगालने का काम आज 16 वें दिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो करता रहा। आज सीबीआई ने इन मामले में सुशांत की बहन मीतू सिंह से लगातार 5 घंटे तक पूछताछ किया। इसी प्रकार सीबीआई ने इस मामले में फिल्म निर्माता संदीप सिंह , सुशांत की मित्र स्मिता पारीख व सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की । सूत्रों के अनुसार शनिवार को सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को डीआरडीओ दफ्तर में बुला लिया था। सीबीआई मीतू सिंह व सुशांत के नौकरों के साथ बांद्रा स्थित सुशांत की घर पहुंची और घटनास्थल पर 14जून का क्राईम सीन रिक्रिएट किया ।
मौके पर सीबीआई के साथ एम्स डॉक्टरों की टीम भी थी। इसके बाद सीबीआई इन सबके साथ डीआरडीओ दफ्तर लौटी और मीतू सिंह से पूछताछ शुरु किया। सीबीआई ने मीतू सिंह से 8 जून से 14 जून तक की दिनचर्या के बारे में पूछा। इसका कारण 8 जून को सुशांत के घर से रिया के चले जाने के बाद मीतू सिंह उनके घर गई थीं और वहां 12 जून तक थीं। इसके बाद 14 जून को सुशांत की मौत के बाद वह फिर उनके घर गई थी। सीबीआई ने इस बारे ब्योरेवार जानकारी मीतू सिंह से ली । साथ ही सुशांत के नौकर सिद्धार्थ पिठानी के सामने बिठाकर भी सीबीआई ने मीतू से क्रास क्वेश्चन भी पूछे।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को सीबीआई ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह से भी पूछताछ की। संदीप सिंह ने खुद कहा था कि पिछले एकवर्ष से वह सुशांत से नहीं मिला था। लेकिन सुशांत के मौत के बाद उनका शव अस्पताल तक पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक से संदीप सिंह ने कई बार बात किया था। साथ ही सीबीआई ने इस मामले में सुशांत की मित्र स्मिता पारीख से भी उनके मानसिक हालत व आर्थिक व्यवहार आदि मुद्दों पर पूछताछ किया। पूछताछ के बाद बाहर निकलने पर स्मिता पारीख ने पत्रकारों को बताया कि सुशांत से उनकी बातचीत उनकी मौत के ठीक एक दिन पहले अर्थात 13 जून को हुई थी। उस समय सुशांत ने कहा था कि वह 14 जून को अपने परिवार के साथ डिनर करने वाले हैं। इस तरह का प्लान बनाने वाला व्यक्ति भला आत्महत्या किस तरह कर सकता है। स्मिता ने कहा कि इस मामले की गहन जांच हो रही है, बहुत जल्द लोगों को सच्चाई का पता चल जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र में धीमा पड़ा बुलेट ट्रेन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम : रेलवे
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री 9 सितम्बर को करेंगे स्वनिधि संवाद, मप्र के स्ट्रीट वेंडर्स बताएंगे आत्मनिर्भरता की दास्तां
from Entertainment News https://ift.tt/3i7cvXp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments