Sushant Singh Rajput Death case: सुशांत के पड़ोसी का चौका देने वाला खुलासा- 13 को घर में नहीं हुई थी कोई भी पार्टी, लाइटें थीं बंद और...
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सुशांत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी महिला ने बड़ा खुलासा किया है। पड़ोसी महिला की ओर से जांच एजेंसी को केस में अलग लीड मिल सकती है, लेकिन इससे मौत का राज और गहरा गया है। बिल्डिंग में रह रही महिला का कहना है कि 13 जून की रात करीब 10.30 बजे से 10.45 बजे के बीच सुशांत के घर की लाइटें बंद थीं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुशांत के घर में 13 जून की रात को कोई पार्टी नहीं हुई थी।
On 13th June, all lights of #SushantSinghRajput's house were switched off, except of the kitchen, at around 10.30-10.45pm. There was no party at his residence that night: Neighbour of Sushant Singh Rajput in #Mumbai pic.twitter.com/VEPjRpSPcN
— ANI (@ANI) August 22, 2020
एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी ने कहा है, '13 जून को 10.30-10.45 बजे के बीच सुशांत सिंह के घर में किचन को छोड़कर सभी लाइटें बंद थीं। उस रात घर में कोई भी पार्टी नहीं हो रही थी।' वैसे पार्टी की बात से मना किए जाने के बाद केस अलग मोड़ ले रहा है। अब देखना है कि पुलिस महिला की ओर से दी गई जानकारी को जांच में किस तरह इस्तेमाल करती है।
वहीं, शनिवार को ही सीबीआई की टीम नीरज और सिद्धार्थ पिठानी के साथ सुशांत सिंह के घर के बाहर नज़र आई थी। जांच एजेंसी ने नीरज और सिद्धार्थ के साथ ही मौके पर जाकर बात की है। बताया जा रहा है कि सुशांत के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने बयानों के आधार पर सीन को रिक्रिएट करते हुए पूछताछ की।
शाम करीब आठ बजे फ्लैट से निकलने के बाद भी इन्हें अपने साथ लेती गई। पता चला है कि सीबीआई टीम सुशांत के फ्लैट पर फिर आ सकती है। इस दौरान टीम करीब 6 घंटे तक सुशांत के फ्लैट में रही और जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
यह खबर भी पढ़े: Free Ration Scheme: अगर आपको भी मोदी सरकार के मुफ्त राशन योजना का लाभ लेने में आ रही हैं समस्याएं तो इस नंबर पर दे मिसकॉल
यह खबर भी पढ़े: कोरोना संकट से कब मिलेगी मुक्ति? WHO ने पहली बार बताई समय सीमा
from Entertainment News https://ift.tt/3aPordv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments