Responsive Ad

Sushant Case: सुशांत के परिवार वाले इस व्यक्ति को मान रहे हैं सबसे बड़ा अपराधी? जानकार आप भी हो जाएंगे Shocked

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ईडी ने रिया की संपत्ति को खंगालना शुरू कर दिया है। उसने गुरुवार को सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया के दोस्त सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, उससे रिया की संपत्ति को लेकर दर्जनों सवाल दागे गए। रिया को भी पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है। उसे सात अगस्त को मुंबई के ईडी ऑफिस पहुंचकर जांच में सहयोग करने को कहा गया है। 

Sushant Singh Rajput

सूत्रों की मानें तो सुशांत का परिवार मानता हैं कि सैमुअल मिरांडा एक प्रमुख आरोपी है। कौन हैं ये सैमुअल मिरांडा ? सुशांत का परिवार क्यों ऐसा मानता है कि मिरांडा ही वह कठपुतली है जिसके सहारे रिया ने सारा खेल रचा है ? सुशांत के परिवार को रिया से भी अधिक गुस्सा मिरांडा पर है। तभी तो फरवरी 2020 में सुशांत के बहनोई और हरियाणा के डीआइजी ओ पी सिंह ने बांद्रा के तत्कालीन डीसीपी परमजीत दहिया को व्हाट्सऐप मैसेज कर सैमुअल मिरांडा को इंट्रोगेट करने का व्यक्तिगत अनुरोध किया था। 

Sushant Singh Rajput

उस समय ओपी सिंह ने लिखा था- अगर मिरांडा को थाना बुलाकर सख्ती से पूछताछ की जाए तो सुशांत के खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा। चूंकि ये लिखित शिकायत नहीं थी इसलिए पुलिस ने तब मिरांडा पर हाथ नहीं डाला। ओ पी सिंह एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। अगर वह मिरांडा को सबसे शातिर खिलाड़ी मान रहे हैं तो जरूर कुछ बात है।

Sushant Singh Rajput

रिया चक्रवर्ती जब सुशांत सिंह राजपूत के दिल के जरिये घऱ में विराजमान हुई तो एक बारगी से बहुत तब्दिलियां हुईं। सुशांत सफल हीरो थे। करोड़ों में पैसा कमा रहे थे। खबरों के मुताबिक जब रिया ने घर का जिम्मा संभाला तो अपनी पसंद के नौकरों की फौज खड़ी कर ली। रिया घर संभालने आयी थी लेकिन वह किंगमेकर बन गयी। उसे सेफ, बाबर्ची, स्वीपर लौंड्री और निजी सेवकों को संभालने के लिए एक हाउसहोल्ड मैनेजर की जरूरत पड़ गयी। सुशांत का घर, घर नहीं एक मैनेजेरियल सिस्टम बन गया। 

Sushant Singh Rajput

रिया ने कहीं से सैमुअल मिरांडा का खोज निकाला और उसे अच्छी तनख्वाह पर सुशांत का हाउसकीपिंग मैनेजर बना दिया। ये 2019 के मई-जून की बात है। मिरांडा वही करता जो रिया कहती। मिरांडा रोजमर्रा और महीने के खर्च का इंचार्ज बन गया। रसोई के खर्चे, मेहमाननवाजी के खर्चे, नौकर-दाई के खर्चे, रखरखाव के खर्चे पर कितना पैसा लग रहा है, रिया के सिवा कोई और पूछने वाला नहीं था।

Sushant Singh Rajput

मिरांडा मुम्बई के अंधेरी के साकिनाका इलाके की एक चाल में अपने परिवार के साथ रहता था। आरोप है कि जब से मिरांडा सुशांत के घर में बहाल हुआ, उसकी आर्थिक स्थिति तेजी से बदलने लगी थी। उसकी जितनी तनख्वाह थी उससे कहीं अधिक की हैसियत दिखने लगी। सुशांत के पिता केके सिंह ने जैसे ही एफआइआर में रिया के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की हेरफेर का आरोप लगाया ईडी ने खुद ही इस मामले का संज्ञान ले लिया। एफआइआर में सैमुअल मिरांडा का भी नाम था। आरोप है कि मिरांडा ने सुशांत के घर नौकरी करने के दौरान काफी पैसा बनाया। वह रिया का वफादार था। लेकिन जब सुशांत की मौत हुई तो मिरांडा गायब हो गया। उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ख़बरों के मुताबिक, ईडी ने गायब मिरांडा को नोटिस दी कि वह 5 अगस्त को पूछताछ के लिए उनकी मुम्बई आफिस में हाजिर हो। मिरांडा के लिए छिपना मुश्किल हो गया।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह मामले में ईडी ने 8.30 घंटे की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ



from Entertainment News https://ift.tt/31KyqNl
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments