सुशांत सिंह मामले में ईडी ने 8.30 घंटे की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से लगातार साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ की है। ईडी इसी मामले में शनिवार को सुशांत के रुमपार्टनर सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करने वाला है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से हुई पूछताछ का अधिकृत ब्योरा नहीं मिल सका है लेकिन सूत्रों के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने ईडी की जांच में सहयोग नहीं दिया है। ईडी की ओर से पूछे गए अधिकांश प्रश्रों का जवाब देते हुए रिया ने ’मालूम नहीं’ कहा है। इसलिए फिर से ईडी रिया से पूछताछ कर सकता है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती अपने भाई सौविक के साथ तकरीबन दोपहर पौने बारह बजे मुंबई स्थित ईडी दफ्तर पहुंची थी। इसके बाद रिया के पिता इंद्रजीत, मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे। इन सबसे ईडी की टीम ने अलग-अलग पूछताछ की।
भाई सौविक से पूछताछ समाप्त होने के बाद ईडी ने उनसे कुछ दस्तावेज भी मंगाए थे, जिसे सौविक ने 5 बजे ईडी कार्यालय में पेश किया। इसके बाद श्रुति मोदी भी पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से बाहर निकली और गाड़ी में बैठकर चलीं गईं। श्रुति ने पत्रकारों को सिर्फ इतना ही कहा कि उन्हें जो कहना था, वह जांच अधिकारी को बता दिया है। रिया से ईडी ने लगातार पूछताछ जारी रखी और लगभग साढ़े 8 बजे रिया चक्रवर्ती अपने वकील, भाई व पिता के साथ ईडी दफ्तर से निकली। रिया ने पत्रकारों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान आतंकवादियों और आपराधिक गिरोहों का सुरक्षित अड्डा: भारत
यह खबर भी पढ़े: बिल्डर से दो करोड़ की मांगी रंगदारी
from Entertainment News https://ift.tt/2XErqAd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments