Responsive Ad

महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट पर आया पत्नी सोनी राजदान का रिएक्शन, बोलीं- हां, ये सही है, ये मैसेज...

नई दिल्ली। महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब इस चैट के लीक होने पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोनी ने कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ लिखा, हां, ये सही है। ये हैं मेरे मैसेज। हमें ऐसे रोज महेश रोज भेजते हैं। कब हमें सही खबरें मिलेंगी।

Sushant Singh Rajput

ख़बरों के अनुसार, ये चैट 9 जून से लेकर 15 जून के बीच की थी। रिया ने महेश को मैसेज किया था, मैं आपके बिना क्या करूंगी मेरे एंजेल। आई लव यू सर। आपने मुझे फिर से बचा लिया।' इसके जवाब में महेश भट्ट ने दिल वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाकर भेजा। 10 जून को महेश भट्ट ने रिया को एक फोटो फॉरवर्ड की थी। 

Sushant Singh Rajput

इसके बाद 11 जून को भट्ट ने रिया को मैसेज किया, 'कभी-कभी चीजें वास्तव में इस तरह से देखने के लिए हैं कि वे वास्तव में हैं, आपको एक कदम वापस लेना होगा, और फिर दूसरा कदम, और फिर कुछ और।' रिया ने इसके जवाब में लिखा, 'सच में... गुड मॉर्निंग।' 

Sushant Singh Rajput

12 जून को भी भट्ट ने रिया को फॉरवर्ड मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था, 'अकेलापन व्यक्तिगत रचनात्मकता के बीज को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किसी सच्चे को जन्म देता है।' सुशांत की मौत वाले दिन यानि 14 जून को भी रिया और महेश भट्ट के बीच बातचीत हुई थी। रिया ने भट्ट से मॉर्निंग कोट्स भेजने की बात कही जिसके जबाव में उन्होंने एक मैसेज भेजा। रिया ने फिर जवाब दिया, लव यू सर, मेरे एंजेल।' फिर 14 जून दोपहर 2.35 बजे भट्ट ने रिया को मैसेज किया है, मुझे कॉल करो। बता दें कि इस वक्त तक हर जगह सुशांत की आत्महत्या की खबर फैल चुकी थी।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत के हाउसकीपर का दावा, एक्टर के लिए रोल किए थे मारिजुआना के सिगरेट, लेकिन मौत वाले दिन बॉक्स चेक किया तो...



from Entertainment News https://ift.tt/3j3SJMy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments