सुशांत के हाउसकीपर का दावा, एक्टर के लिए रोल किए थे मारिजुआना के सिगरेट, लेकिन मौत वाले दिन बॉक्स चेक किया तो...
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक्टर की मौत मामले में उनके हाउसकीपर नीरज सिंह ने हैरान कर देने वाला दावा किया है। सुशांत के हाउसकीपर के मुताबिक, सुशांत ड्रग्स की सिगरेट लेते थे। मुंबई पुलिस को दिए बयान में नीरज सिंह ने बताया है कि उसने सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले ही उनके लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे।
14 जून को जब एक्टर उनके कमरे में मृत अवस्था में मिले तो नीरज ने उनका सिगरेट वाला बॉक्स चेक किया तो वह खाली था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज सिंह ने अपने बयान में एक्टर के मारिजुआना लेने का दावा किया है।
नीरज ने अपने बयान में बताया कि वह एक परिचित के रेफरेंस से सुशांत सिंह राजपूत के यहां नौकरी पर लगा था। लेकिन, कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसने नौकरी छोड़ दी। लेकिन, फिर तबीयत ठीक होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने उसे वापस काम पर बुला लिया। एक्टर के घर में नीरज का काम खाना परोसना, कुत्ते को सैर कराना, साफ-सफाई करना और सुशांत से जुड़ी चीजों का ध्यान रखना था।
नीरज ने उस रात का भी सच बताया जब रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। नीरज ने कहा, 8 जून को केशव ने रात का खाना बनाया। हम सुशांत सर और रिया मैडम को डिनर खिलाने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक रिया मैडम ने मुझे फोन किया।'
नीरज ने आगे बताया कि रिया ने उसे उनका बैग पैक करने के लिए कहा। नीरज के मुताबिक, 'उस वक्त रिया मैडम काफी गुस्से में लग रही थीं। उन्होंने मुझे एक अलमारी में रखे अपने कपड़े पैक करने के लिए कहा। एक और अलमारी में भी उनके कपड़े थे लेकिन वो बोलीं कि बाद में ले जाएंगी। उसके बाद रिया मैडम अपने भाई शोविक के साथ डिनर किए बिना चली गईं। सुशांत सर कमरे में बैठे रहे। रिया मैडम के जाने के कुछ देर बाद सुशांत सर की बहन मीतू सिंह घर पर आईं।'
गौरतलब है कि अब सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई शनिवार को बांद्रा स्थित उनके घर पहुंची। सीबीआई टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों के अलावा सुशांत का कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद थे। सुशांत की मौत के वक्त ये दोनों लोग घर पर ही थे। टीम ने सुशांत की मौत से पहले के घटनाक्रम को रिक्रिएट करने के लिए घर का दौरा किया। करीब छह घंटे बाद रात करीब आठ बजे टीम सुशांत के घर से निकली।
यह खबर भी पढ़े: बिपाशा ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का गहरा राज, बोलीं- मशहूर प्रोड्यूसर बार-बार करता था परेशान, फिर एक दिन...
from Entertainment News https://ift.tt/32gFUYv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments