Responsive Ad

सुशांत सिंह राजपूत का इलाज कराने के लिए रिया चक्रवर्ती ने स्पिरिचुअल हीलर से किया था संपर्क, अब सामने आई ये बड़ी बात

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब खुलासा हुआ हैं कि एक्टर के इलाज के लिए रिया चक्रवर्ती ने 21 नवंबर 2019 को स्पिरिचुअल हीलर मोहन सदाशिव जोशी को संपर्क कर उन्हें बुलाया था। मोहन सदाशिव जोशी का कहना है कि रिया ने मुझे 22 और 23 नवंबर को कॉर्नर स्टोन में बुलाया था। मैं दो दिन ही सुशांत से मिला हूं। 

Riya Chakraborty

उन्होंने कहा, '22 नवंबर को हमने सुशांत को आशीर्वाद दिया, मुझे रिया का कॉल आया कि वो अब 90% ठीक हो गए है। हम तीनों ने बाद में लंच भी किया।  रिया ने मुझे बोला सुशांत डिप्रेशन में हैं, मैंने उन्हें जब हील किया तो वो दूसरे दिन 90% ठीक हो गए थे। रिया ने बताया कि वो डिप्रेशन में हैं, सुशांत से मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई।'

Riya Chakraborty

मोहन सदाशिव जोशी ने हीलिंग की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि, हील एक बॉडी दूसरी बॉडी को करती है, मेरे शरीर की ऊर्जा उनके शरीर में जाती है उसे हील कहते है। एक ऊर्जा जाती है और एक बॉडी दूसरे बॉडी से पिक करती है। मैं ये फ्री में करता हूं, कोई पैसा देता है तो ले लेता हूं। मैं नास्तिक हूं पूजा पाठ नहीं कराता हूं। 

Riya Chakraborty

जोशी ने आगे कहा, 'मुझे पुलिस का कॉल आया था, बांद्रा पुलिस स्टेशन में 3 अगस्त को बुलाया था। मैंने कहा अभी नहीं आ सकता हूं, मेरी बाय पास सर्जरी हुई है। मैं 70 साल का हूं जो कुछ होगा मदद करने को तैयार हूं। सब रिकॉर्ड है मेरे पास। मैं लोगों से मिलता हूं, आशीर्वाद देता हूं और उन्हें ठीक करता हूं।'

यह खबर भी पढ़े: सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' का मोशन पोस्टर रिलीज, साल 2021 में होगी रिलीज



from Entertainment News https://ift.tt/3aQJE6N
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments