Responsive Ad

वकील विकास सिंह ने सुशांत की मौत को बताया साजिशन हत्या, बोले- इस केस को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी और...

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई की टीम कर रही है। एक्टर के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने इस मामले को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने सुशांत की मौत को साजिशन हत्या बताया है।

Sushant Singh Rajput

एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान विकास सिंह ने कहा, ''यह एक बहुत अहम बात है कि सुशांत के गले में जो निशान आए हैं, वह संदिग्ध है। मेरी एक डॉक्टर से बात हुई है तो उन्होंने बताया कि अगर ये फोटो सच है तो इस केस को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी।'' 

Sushant Singh Rajput

उन्होंने आगे कहा कि सुसाइड के बाद उन्होंने फोटो क्यों नहीं ली, जिस दौरान वह क्रेमेटोरियम में तस्वीर लेते नजर आए थे। उन्होंने उनकी बॉडी उतारते वक्त किसी तरह की कोई तस्वीर क्यों नहीं ली? मुझे इस बात पर विश्वास है कि सीबीआई भी इस केस में सुराग की जांच करेगी और खुलासा करेगी, क्योंकि जिस तरह के सबूत वहां मिले हैं मेरे ख्याल से यह सुसाइड का मैटर कम और साजिशन हत्या का मामला ज्यादा लग रहा है। 

Sushant Singh Rajput

मेरे ख्याल से मौके की तस्वीर डॉ. गुप्ता (इस केम में फॉरेंसिक टीम को हेड करने वाले) के पास आएगी तो वह इस अंजाम पर जरूर आएंगे, क्योंकि सुशांत ये असंभव है कि उन्होंने पलंग से जान दिया होगा, क्योंकि हमेशा इस तरह की सुसाइड केस में स्टूल की मदद ली जाती है।''

Sushant Singh Rajput

विकास सिंह ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस केस को पहले अंजाम देकर बाद में सुसाइड का केस बनाया गया, क्योंकि सुसाइड के टाइम का भी जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है। सिद्धार्थ पिठानी पर आरोप लगाते हुए वकील विकास सिंह ने कहा, ''अगर सुशांत की बहन रास्ते में थीं और 10 मिनट दूरी पर थीं, तो उनकी बॉडी को पहले ही क्यों उतार दिया गया। अगर सुशांत की मौत हरे कुर्ते से होती है तो उनकी गर्दन पर कुर्ते का निशान ठीक तरह से भी नहीं दिखाई दिए। इस केस में सीबीआई इस मामले की तह पर पहुंचे तो परिवार के लोगों को इंसाफ मिलेगा।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत का इलाज कराने के लिए रिया चक्रवर्ती ने स्पिरिचुअल हीलर से किया था संपर्क, अब सामने आई ये बड़ी बात



from Entertainment News https://ift.tt/2FRysvr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments