सोनू सूद के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक्टर ने कहा- तुम जल्द गिरफ्तार होगे, सुधर जाओ
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में बिहार के एक किसान को एक भैंस खरीद कर दी थी और कहा था कि इतना एक्साइटेड वो अपनी पहली कार खरीदते समय भी नहीं हुए थे। वही दूसरी तरफ सोनू सूद के नाम पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
अभिनेता ने हाल ही में इस संबंध में ट्वीट किया और उस शख्स को चेतावनी भी दे दी है। सोनू सूद ने इस संबंध में ट्वीट किया, "मासूम लोगों को धोखा देने के जुर्म में तुम जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाओगे तो इससे पहले की बहुत देर हो जाए, सुधर जाओ।"
You will be arrested soon for cheating innocent people my dear. So stop your cheating business before it’s too late. https://t.co/5yWMXV3Agw
— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020
सोनू सूद के इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों की भी मदद की है। एक्टर के इस सराहनीय काम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने बताया था कि उन्हें रोजाना कितने लोगों संपर्क करते हैं इसकी डिटेल उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा, '1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज, 6741 ट्विटर मैसेज। ये आज के हेल्प मैसेज हैं। ऐवरेज आंकड़े देखें तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के लिए मिलती हैं। एक इंसान होने के तौर पर ये अंसभव है कि आप इनमें हर किसी तक पहुंच पाएं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं। अगर मैं आपका मैसेज मिस कर जाता हूं तो माफी चाहता हूं।'
यह खबर भी पढ़े: पूजा भट्ट को सोशल मीडिया पर मिल रही दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी, इंस्टाग्राम अकाउंट किया प्राइवेट
from Entertainment News https://ift.tt/3gnWcnx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments