थिएटर नहीं खुले तो अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 ओटीटी पर होगी रिलीज!
नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह स्टारर '83' इस साल की दो सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्में हैं। 'सूर्यवंशी' इस साल 24 मार्च और फिल्म '83' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। कोरोना वायरस के चलते देशभर में थियेटर बंद हैं। फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं।
एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक अगर दिवाली तक थिएटर नहीं खुलते हैं तो अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। जी हां, जिन फिल्मों को हर कोई पूरे परिवार संग बड़े पर्दे पर देखना चाहता था, अब उन्हें ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। इस सिलसिले में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ कहते हैं- हम तो 100 प्रतिशत चाहते हैं कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो। लेकिन अब इन फिल्मों को और पोस्टपोन भी नहीं किया जा सकता है। हम दिवाली के बाद और पोस्टपोन नहीं करने जा रहे हैं। इसलिए अगर थिएटर खुले तो सही वरना फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।
फिल्म 'सूर्यवंशी' को रोहित शेट्टी ने निर्देशत किया है। अक्षय कुमार फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। उनके किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है। फिल्म में अक्षय कुमार अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी हैं। 'सूर्यवंशी' में 'सिंघम' के स्टार अजय देवगन और 'सिंबा' स्टार रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे।
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' की कहानी साल 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमा देव का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म '83' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं।
यह खबर भी पढ़े: महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट पर आया पत्नी सोनी राजदान का रिएक्शन, बोलीं- हां, ये सही है, ये मैसेज...
from Entertainment News https://ift.tt/32nIsEq
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments