सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म आचार्य का मोशन पोस्टर रिलीज, साल 2021 में होगी रिलीज
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेघा स्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म आचार्य का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। ये मोशन पोस्टर युट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि चिरंजीवी के बर्थडे के दिन मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। फैंस ने चिरंजीवी के जन्मदिन पर बधाई भी दिया और मोशन पोस्ट की तारीफ भी हुई।
चिरंजीवी के बर्थडे पर पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म के मेकर्स ने उनके फैंस के लिए गिफ्ट दिया है। फिल्म को लेकर जानकारी ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट के जरिए दी है।
#Acharya pic.twitter.com/0y9f9tI2GF
— koratala siva (@sivakoratala) August 22, 2020
22 अगस्त को सुपरस्टार चिरंजीवी का बर्थडे था। साथ ही गणपति की धूम के बीच उन्होंने अपने परिवारवालों के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया।
Here it is ..#Acharya pic.twitter.com/QC9Jxqyy0c
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) August 22, 2020
चिरंजीवी स्टारर फिल्म आचार्य का निर्देशन कोरताला शिवा करेंगे। वहीं फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल में दिखेंगी। ये फिल्म साल 2021 में ही रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े: The Batman का ट्रेलर हुआ रिलीज, 'बैटमैन' को चैलेंज देता नजर आएगा नया विलेन
from Entertainment News https://ift.tt/3j9lfMY
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments