पिंक कलर के नाइट सूट में जैकलीन फर्नांडीस ने शेयर की मॉनसून सेल्फी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों सुर्खियों में छाई हुईं है। लॉकडाउन के शुरू के बाद से जैकलीन सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर थी, लेकिन अब खबर है कि जैकलीन फर्नांडीस सलमान खान के फार्महाउस को छोड़ चुकी हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

जैकलीन ने सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीर साझा की है। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के नाइट सूट में अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन लिखा-'मॉनसून संडे।'

फिल्मों की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज अभिनेता जॉन अब्राहम अभिनीत एक्शन फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगी। जैकलीन ने हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू किया था। जैकलीन फर्नांडीज को वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' में देखा गया था, जिसमें मनोज बाजपेयी भी मुख्य भूमिका में थे। उन्होंने एक ऑनलाइन डांस कॉम्पटीशन 'होम डांसर' भी लॉन्च किया है।

लॉकडाउन के बीच सलमान खान ने फार्महाउस से दो गाने रिलीज किए थे। जैकलीन सुपरस्टार सलमान खान के गाने 'तेरे बिना' में उनके साथ नजर आई थीं। गाने में सलमान और जैकलीन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
यह खबर भी पढ़े: स्केचिंग और पेंटिंग में व्यस्त हैं अभिनेत्री इशिता दत्ता, शेयर की तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/2C8xidd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments