Responsive Ad

कैंसर से पीड़ित दिव्या चौकसे का निधन, मौत से पहले सोशल मीडिया पर किया था हैरान कर देना वाला पोस्ट

नई दिल्ली। एक्ट्रेस और मॉडल दिव्या चौकसे का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी दोस्त निहारिका रायजादा ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। दिव्या कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने अपने एक हालिया ट्वीट में लोगों से अपनी मदद करने के लिए गुहार लगाई ‌थी। लेकिन उनकी गुजार भी काम न आई। 

Divya Chaukse

Divya Chaukse

विरल भयानी की पोस्ट के अनुसार दिव्या ने बॉलीवुड में एंट्री "है अपना दिल तो आवारा" से की थी। लेकिन 12 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार दिव्या चौकसे ने अपने निधन के कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, "जो मैं बताना चाहती हूं उसके लिए लफ्ज नाकाफी है। कुछ महीनों पहले तक मेरे पास भारी संख्या में उत्साह बढ़ाने वाले मैसेज आते थे। लेकिन अब मैं बताना चाहती हूं दोस्तों कि मैं अपनी मृत्यु शय्या पर लेटी हुई हूं।"

Divya Chaukse

Divya Chaukse

मैं बहुत मजबूत हूं। कृपया अब मुझसे कोई सवाल ना पूछें। केवल भगवान जानता है कि वो मेरे साथ क्या करना चाहता है।" अब उनकी बहन ने इस खबर को पुख्ता कर दिया है। एक्ट्रेस के निधन पर बहुत से लोग अब दुख जता रहे हैं. हालांकि अब वो अपनी कैंसर के खिलाफ लड़ाई को हार चुकी हैं। 

यह खबर भी पढ़े: धर्मेंद्र को यकीन है कि 'साहसी छोटे भाई' अमिताभ जल्द ठीक हो जाएंगे, बोले-जया तुम चिंता मत करना



from Entertainment News https://ift.tt/307QAre
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments