.. तो इसलिए सिंगल हैं उर्वशी रौतेला, जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में नजर आने वाली है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह एक महिला प्रधान फिल्म है जो कि लड़कियों के जीवन पर आधारित है। फिल्म में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला भी हैं।

वही दूसरी तरफ उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनका बॉयफ्रेंड 'फरवरी 30' के जैसा है। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक पिंक स्वेटशर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, "मेरा बॉयफ्रेंड फरवरी 30 के जैसा है। उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है।"

उन्होंने आगे लिखा, "'वर्जिन भानुप्रिया' को 16 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा। ट्रेलर को आपके दिए प्यार की वजह से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सभी को प्यार।" उर्वशी रौतेला की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' जी 5 पर 16 जुलाई को रिलीज हो रही है। अजय लोहान इसके निर्देशक और हनवंत खत्री व ललित कीरी इसके प्रस्तुतकर्ता हैं।

'वर्जिन भानुप्रिया' एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में उर्वशी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसका ताल्लुक एक रूढ़िवादी परिवार से है। फिल्म में उर्वशी को एक साथी की तलाश है, लेकिन रिश्ते जोड़ने के चक्कर में वो हर बार नाकाम साबित होती है।
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14 के लिए सलमान खान ने बढ़ाई फीस, अब हर एपिसोड के लिए लेंगे इतने करोड़ रुपये
from Entertainment News https://ift.tt/2O0Aw4V
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments