सुशांत सिंह राजपूत ने बहन के लिए लिखा था मोटिवेशनल मैसेज, सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके कई फैन्स अभी तक दुखी है। फैंस की तरह ही सुशांत की फैमिली भी काफी दुख में है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अमेरिका में रहती हैं और अपने भाई से जुड़े कई पोस्ट्स शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सुशांत की हैंड राइटिंग को देखा जा सकता है और इस नोट के सहारे सुशांत ने अपनी बहन को मोटिवेट करने की कोशिश की है।

इस कार्ड में एक मोटिवेशनल मैसेज को देखा जा सकता है। इसमें लिखा था, जो लड़कियां कहती हैं कि वे कर सकती हैं और जो कहती हैं कि वे नहीं कर सकती है। आमतौर पर दोनों ही सही होती हैं। आप इनमें से पहली वाली हैं। लव यू. भाई, सुशांत। श्वेता ने इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ सुशांत को लेकर बातचीत को शेयर किया था साथ ही उन्होंने फैंस को संदेश दिया था कि सबको मजबूत बने रहने की जरूरत है।

उन्होंने लिखा था, जब मैंने अपने बेटे निर्वाण को बताया कि मामा अब नहीं रहे तो उसने मुझसे कहा कि लेकिन वो आपके दिल में तो जिंदा है। ऐसा उसने एक बार नहीं बल्कि तीन बार कहा। जब एक पांच साल का बच्चा इस तरह की बात करता है तो इससे पता चलता कि हम सभी को कितना स्ट्रॉन्ग रहना है। आप सभी मजबूत बने रहिए। खासकर सुशांत के फैंस। प्लीज इस बात को समझिए कि सुशांत आज भी हम सबके दिल में रहता है और वो हमेशा रहेगा। प्लीज ऐसा कुछ मत कीजिएगा जिससे उसकी आत्मा दुखे।

सुशांत का निधन 14 जून को हुआ था। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी लीड रोल में नजर आएंगी। फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित इस फिल्म में सैफ अली खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुशांत के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत ने जिस कपड़े से फंदा बनाकर की थी आत्महत्या, अब उस कपड़े की होगी टेन्साइल टेस्टजांच
from Entertainment News https://ift.tt/3gmQqmu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments