Responsive Ad

सुशांत सिंह राजपूत डेथ मिस्ट्री: क्या रिया चक्रवर्ती की ब्लैकमेलिंग से परेशान थे सुशांत ?

मुंबई। एक हसीना थी एक दीवाना था, दीवाना हसीना की मोहब्बत में फिदा था, लेकिन हसीना की चाहत तो कुछ और ही थी, हसीना की चाहतों को पूरा करते करते दीवाना चल बसा और हसीना खामोश देखती रही। कुछ ऐसी ही कहानी इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की नजर आ रही हैं।

दोनों की मुलाकात साल 2012 में हुई थी। उस समय दोनों ने यशराज फिल्मस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, सुशांत यशराज की शुद्ध देसी रोमांस कर रहे थे, वहीं रिया चक्रवर्ती जो इससे पहले साउथ फिल्मों में काम करती थी, वो यशराज की फिल्म मेरी डैड की मारुति से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही थी। उस समय सुशांत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशन में थे। रिया और सुशांत की दोस्ती बढ़ने लगी और इसका असर सुशांत-अंकिता के रिलेशन पर पड़ा और वो टूट गया।

सुशांत और रिया लंबे समय से साथ थे, लेकिन दोनों की डेटिंग की खबरें पिछले साल अगस्त में आना शुरू हुई, जब दोनों लद्दाख छुट्टियां मनाने गए थे। रिया फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 8 सालों से हैं, लेकिन अभी भी अपनी पहचान नहीं बना पाई हैं और स्ट्रगल कर रही हैं। उन्होंने मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म जलेबी में काम किया था, लेकिन ये फिल्म भी उन्हें स्टारडम ना दिला सकीं, लेकिन जैसे ही रिया का नाम सुशांत के साथ जुड़ा, वो रातों-रात मीडिया में आने लगी।

जो स्टारडम रिया को उनकी फिल्में ना दिला सकीं, वो सुशांत के साथ रिलेशन ने उन्हें दिला दिया। इसके बाद तो रिया सुशांत के साथ अपनी फोटोज शेयर करने लगी। हालांकि दोनों ने ही कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया। सुशांत के निधन के बाद जाकर रिया ने अपने बयान में कबूला की वो दोनों रिलेशन में थे। सुशांत ने सुसाइड से एक रात पहले भी रिया को फोन किया था, लेकिन सुशांत के पिता के अनुसार रिया कुछ दिन पहले ही सुशांत से झगड़ा करके गई थी और सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था।

सुशांत रिया की लव स्टोरी जितनी उलझी हुई लग रही है, उसे कहीं ज्यादा उलझी हुई है। सुशांत के साथ रिया ने अपना एक ज्वाइंट अकाउंट खोला था। इसके अलावा रिया और सुशांत ने कई कंपनियां भी खोली थी, जिनमें रिया या उनका परिवार का कोई और सदस्य डायरेक्टर की पोस्ट पर था। सुशांत के पिता के अनुसार पिछले एक साल में सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ की हेरा फेरी हुई। अब इसका शक भी सीधा-सीधा रिया पर जाता है। क्योंकि सुशांत के क्रेडिट कार्ड से लेकर बैंक अकाउंट तक सब कुछ रिया हैंडल कर रही थी, लेकिन सुशांत ने कभी रियक्ट नहीं किया। सुशांत के सुसाइड से 3-4 दिन पहले रिया ज्वैलरी, क्रेडिट कार्ड, जरूरी कागजात और मेडिकल रिपोर्ट लेकर चली गई थी। सुशांत के पिता के अनुसार रिया ने सुशांत को ब्लैकमेल किया कि अगर उन्होंने कुछ भी किया तो वो उनकी मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर देंगी।

अब सुशांत के सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती गुनाहगार हैं या नहीं ये तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन मौजूदा समय में वो इस केस में सबसे ज्यादा शक के घेरे में हैं और इसी एंगल से बिहार पुलिस अपनी जांच कर रही हैं।

यह खबर भी पढ़े: चिदंबरम ने देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- भारत अन्य देशों की सहायता करने में नहीं रखता कोई शर्त



from Entertainment News https://ift.tt/314M2m8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments