पॉपुलर सीरियल नागिन 5 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज, हिना का कातिलाना अंदाज उड़ा देगा होश
मुंबई। कलर्स के पॉपुलर सीरियल नागिन के 5वें सीजन का फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। साथ ही नागिन 5 की लीड एक्ट्रेस का चेहरा भी सबके सामने आ गया है। नागिन 5 में हिना खान नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं। हिना नागिन के रोल में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से नागिन के 5वें सीजन का प्रोमो रिलीज किया है। चैनल ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा-'खुलेंगे बरसों पुराने राज, सामने आएगा सबसे बलशाली नागिन का चेहरा, नागिन 5 जल्द ही। सिर्फ कलर्स पर।'
वहीं प्रोमो में शिव मंदिर के आगे पहले तो एक बड़ा सा सांप आता है, फिर बदलकर हिना खान नागिन के अवतार में नजर आती हैं। हिना की आंखों में बदले की आग साफ दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ बैकग्राउंड में कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार रात 8 बजे। आ गई है वो घड़ी जब हटेगा नकाब और सामने आएगा सर्वश्रेष्ठ नागिन का चेहरा।
नागिन 5 में एक्ट्रेस हिना खान लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं हिना के अलावा सीरियल में धीरज धपूर और मोहित मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। मोहित और हिना का शो में लव एंगल देखने को मिल सकता है। हिना के अलावा नागिन 5 के लिए एक्ट्रेस सुरभि चंदना का नाम भी कंफर्म हो गया है। हालांकि सुरभि चंदना का लुक अभी आउट नहीं किया गया है।
बता दें, नागिन 5 में लाल टेकढ़ी मंदिर के राज को आगे बढ़ाया जाएगा। नागिन के चौथे सीजन में एक्ट्रेस निया शर्मा, जैसमीन भसीन, रश्मि देसाई और सायंतनी घोष नजर आई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सीरियल को अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई। लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसान को देखते हुए मेकर्स ने नागिन 4 को ऑफ एयर करने का फैसला लिया है और जल्द ही नागिन 5 को लेकर आ रहे हैं। मेकर्स नागिन 4 की स्टारकास्ट की परफोर्मंस से भी ज्यादा खुश नहीं थे।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत केस: एक्शन में आई बिहार पुलिस, मुंबई पहुंचकर कर रही छानबीन
यह खबर भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Mystery: क्या रिया की ब्लैकमेलिंग से परेशान थे सुशांत ?
from Entertainment News https://ift.tt/3gaPpy6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments