लता मंगेशकर ने अमिताभ, अभिषेक, अनुपम की मां, भाई और उनके परिवार के लिए ईश्वर से की प्रार्थना

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया ठहर गई है तो दूसरी ओर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर कोरोना ने दस्तक दे दी है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्चन के कोरोना होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। प्रशसंक और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके जल्द स्वथ्य होने की दुआ कर रहे हैं।

वहीं रविवार को बिग बी की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि पत्नी जया बच्चन का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है। वहीं रविवार को दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी खेर, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। 90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर ने सभी के जल्द ठीक होने की कामना की है।

लता मंगेशकर ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लिखा-'नमस्कार अमित जी, आप और अभिषेक दोनों पर भगवान की कृपा होगी और आप जल्द स्वस्थ होकर घर आएंगे, ऐसा मुझे विश्वास है।'

वहीं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। दुलारी खेर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अनुपम खेर के भाई राजू, भाभी और भतीजी वृंदा माइल्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि भतीजा निगेटिव निकला। अनुपम खेर ने भी अपना टेस्ट करवाया है, वे निगेटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी अनुपम खेर ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर दी है। अनुपम खेर ने ट्विटर एक वीडियो शेयर कर लिखा-'यह सभी को सूचित करना है कि मेरी मां दुलारी कोविड माइल्ड है। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी सावधानी बरतने के बावजूद माइल्ड पॉजिटिव पाए गए हैं। मैंने भी अपना टेस्ट करवाया है और मेरा रिपोर्ट निगेटिव आया। बीएमसी को सूचना दे दी गई है।'

लता मंगेशकर ने अनुपम खेर के ट्वीट पर लिखा-'नमस्कार अनुपम जी, आप की माता जी, भाई, भाभी और भतीजी ये सब जल्द स्वस्थ हो जाएं, ऐसा मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं।'
यह खबर भी पढ़े: अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव
from Entertainment News https://ift.tt/2WcfyER
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments