अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मेघा स्टार अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को शनिवार को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों का स्वास्थ स्थिर है। अभिनेता के जलसा और जनक बंगले को सील कर दिया गया है और उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मुंबई पुलिस ने नानावती अस्पताल के साथ-साथ जुहू इलाके में मेगास्टार के दो बंगलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

वहीं अब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा-'ऐश्वर्या और आराध्या का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वे घर पर सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगी। बीएमसी को उनकी स्थिति के बारे में अपडेट किया गया है और वे जरूरी इंतजाम कर रहे हैं। मेरी मां सहित परिवार के बाकी लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है। आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

जूनियर बच्चन ने एक और ट्वीट किया-'मेरे पिता और मैं तब तक अस्पताल में रुकेंगे जब तक डॉक्टर निर्णय न ले। हर कोई कृपया सतर्क और सुरक्षित रहें। कृपया सभी नियमों का पालन करें।'

वहीं अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर शनिवार रात 11:57 बजे लिखा था-'इससे पहले आज मेरे पिता जी और मेरा, हम दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। हम दोनों में हल्के लक्षण थे और अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार व स्टाफ के टेस्ट भी किए गए हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि शांति बनाए रखें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।' उन्होंने एक और ट्वीट किया था-'हम बीएमसी के टच में हैं और उनके साथ सहयोग कर रहे हैं।'

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके प्रशंसक और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। वहीं अभिषेक बच्चन ने हाल में डिजिटल डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को रिलीज हुई है।
यह खबर भी पढ़े: श्वेता तिवारी की दोस्त ने अभिनव पर साधा निशाना, बोलीं- कौन सा बाप अपनी बेटी से पूछता है कि तू वर्जिन है या नहीं?
from Entertainment News https://ift.tt/305NvrI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments