Responsive Ad

पर्यावरण के लिए बेहद गंभीर रणदीप हुड्डा, समुद्र तट की कर डाली सफाई, 16 टन निकला कचरा

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों पर्यावरण के लिए बेहद गंभीर हैं। हाल ही में रणदीप ने ऐसा काम किया, जिसके चलते फैंस उन्हें रियल लाइफ हीरो कह रहे हैं। कोरोनो वायरस जैसी जानलेवा महामारी के बीच रणदीप हुड्डा ने मुंबई के वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 

Randeep Hooda

इसका एक वीडियो रणदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया, जिसमें वो बारिश के बीच समुद्र तट की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के साथ करीब 16 टन कचरा साफ किया। वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'जब पर्यावरण की गंदगी और शोषण को मैंने देखा तो ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया की ये किसी और का काम है पर सच्चाई ये थी कि हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं, तो ये मेरी जिम्मेदारी भी बनती है।'

रणदीप हुड्डा ने पर्यावरण प्रेमी अफरोज शाह की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैं अफरोज शाह जैसे जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझसे हो सकता है करता हूं। क्या आप कर रहे हैं?'

Randeep Hooda

बता दें रणदीप हुड्डा पहले भी कई बार इस तरह के कामों में अपना हाथ बंटा चुके हैं। वो प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने जैसी मुहिम का समर्थन करते आए हैं। उन्होंने लोगों से कई बार अपील की कि वे जहां तक हो सके प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करें।

यह खबर भी पढ़े: शिल्पा शेट्टी ने लिया अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला, जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश



from Entertainment News https://ift.tt/2ZNIgg8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments