Responsive Ad

पाकिस्तानी यूजर पर भड़क उठीं रवीना टंडन, बोलीं- हमारा दुख अलग नहीं चाहे आप एक बेटा खोएं, या मैं..देखें VIDEO

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर पर भड़क उठीं। इतना ही नहीं रवीना ने यूजर को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी भी सुना दी। हाल ही में उन्होंने इंडियन आर्मी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आर्मी के जवान गाना गाते हुए देखे जा सकते हैं। रवीना ने इस वीडियो को शेयर कर बताया कि वे इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल महसूस कर रही थीं। 

raveena

एक्ट्रेस ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- मेरी आंखों में आंसू हैं। ये हमारे देश की मिट्टी के बेटे हैं। हमारे वीर जवान, हमारे भाई, हम इनसे प्यार करते हैं जिनकी नसों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और जो अपने देश के लिए जुनूनी हैं। मैं आपसे प्यार करती हूं वीरे, आप जहां पर भी हैं।  

रवीना के इस वीडियो पर कई फैंस ने पॉजिटिव कमेंट्स किए। हालांकि एक यूजर ने रवीना को और भारतीय सेना को ट्रोल करने की कोशिश की जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी इस शख्स को करारा जवाब दिया। रवीना ने जवाब में लिखा- 'डियर सर, मैं आपको बेवकूफ बुलाना पसंद करूंगी। लेकिन नहीं, इसके बजाय मैं आपको बताऊंगी कि जो सैनिक सीमा पर मरता है, वह किसी का बेटा, भाई, किसी का पति होता है। यह सच है कि वह पहले एक सैनिक है, लेकिन उसका खून भी लाल होता है। हम अलग नहीं हैं। हमारा दुख अलग नहीं चाहे आप एक बेटा खोएं, या मैं।' रवीना की पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

एक यूजर ने लिखा- रवीना जी आपने ऐसे लोगों की बेइज्जती करके इनको महत्व दे दिया। अब ये घर पर बोलेगा कि मेरी रवीना ने बेइज्जती की। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत सही जवाब दिया है आपने रवीना जी। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- पाकिस्तानियों को अपनी बेइज्जती कराने में मजा आता है, वह हर जगह अपनी बेइज्जती कराने आ जाते हैं। 

raveena

यूजर ने एक ट्वीट में लिखा था कि भारत केवल अच्छे खिलाड़ी, गाना और फिल्में बना सकता है, लेकिन युद्ध उसके वश की बात नहीं है। इस बात से नाराज रवीना से यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया। 

raveena

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ फिल्म के साथ कमबैक करने जा रही हैं। रवीना इस परियोजना में रमिका सेन के किरदार को निभाएंगी। फिल्म में संजय दत्त खलनायक अधीरा का किरदार निभाएंगे।

यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस ने नेगेटिव किरदार निभा कर बटोरी थी खूब सुर्खियां, नंबर 1 को भुलाया नहीं जा सकता



from Entertainment News https://ift.tt/3dtzn03
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments