सुशांत से इंटरव्यू में पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा किस चीज से डरते हैं? एक्टर ने कहा- मौत से लगता है डर.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत का अचानक दुनिया से चले जाना उनके निधन से बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस को भी झटका लगा है। सुशांत के निधन को लेकर फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सुशांत का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सुशांत कह रहे हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा डर मौत से लगता है। सुशांत का यह वीडियो उस समय का है, जब को कोमल नाहटा के शो स्टैरी नाइट्स में पहुंचे थे। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा किस चीज से डरते हैं। इस सवाल के जवाब में वो कह रहे हैं, "सबसे ज्यादा मौत से डर लगता है। मैं 3 घंटे के लिए भी सो जाता हूं तो मुझे नहीं पता होता कि मैं कौन हूं? ये न जान पाना कि आप कौन है काफी डरावना होता है। शायद ऐसा तब ही होता जब आप मर जाते हैं।"
बता दें कि दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र रहे सुशांत सिंह राजपूत ने 2002 में कॉलेज छोड़ दिया और मनोरंजन जगत में काम के लिए पहुंचे। शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता मिली थी। यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं।

टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस', ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', ‘राबता', ‘केदारनाथ' और ‘सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म 'ड्राइव' थी, जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत की बेस्ट फ्रेंड और पूर्व मैनेजर रोहिणी अय्यर को सता रही याद, तस्वीर की शेयर
from Entertainment News https://ift.tt/2Z57ial
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments