सुशांत की बेस्ट फ्रेंड और पूर्व मैनेजर रोहिणी अय्यर को सता रही याद, तस्वीर की शेयर

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 10 दिन हो गए है। लेकिन उनके चाहने वाले अभी तक इस सदमे से उबर नहीं पाए है। वहीं इन सब के बीच उनकी बेस्ट फ्रेंड और पूर्व मैनेजर रोहिणी अय्यर को सुशांत की याद सता रही है। उन्होंने सुशांत की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कि है। इस तस्वीर में सुशांत बाइक पर बैठकर हंसते नजर आ रहे हैं।
रोहिणी ने इस फोटो के साथ क्रिस यंग के गाने ड्राउनिंग के गाने शेयर किए हैं। इसके कैप्शन में रोहिणी ने लिखा- 'जब से तुम गए हो, कई दिन ऐसे आते हैं जब मैं दिमाग पर काबू रखना चाहती हूं लेकिन आज रात मैं बेहद कमजोर फील रही हूं। मैं आज वो सारी पिक्चर्स बाहर निकालूंगी जिनमें तुम हंसते नजर आए थे और इन्हें देखते हुए रोऊंगी।'
रोहिणी के इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सुशांत को कितना मिस का रही है।रोहिणी ने इससे पहले भी सुशांत को लेकर एक भावुक नोट लिखा था,जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में सुशांत की बेस्ट फ्रेंड रोहिणी से भी पूछताछ की गई है।
यह खबर भी पढ़े: MP: राजनेताओं में दलबदल का दौर जारी, दिग्गज नेत्री संजू जाटव ने छोड़ा भाजपा का साथ
यह खबर भी पढ़े: आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के पांच गांवों में चलाया तलाशी अभियान
from Entertainment News https://ift.tt/31qFjVx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments