करण पटेल की पत्नी अंकिता ने अपने गर्भपात पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- नियति को कुछ और ही मंजूर था...

नई दिल्ली। टीवी एक्टर करण पटेल की पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने हाल ही में अपने गर्भपात के बारे में खुलकर बात की हैl 'ये है मोहब्बतें' के अभिनेता करण पटेल और अंकिता भार्गव एक बच्ची मेहर के माता-पिता है। हालांकि पेरेंटहुड उनके लिए आसान सफर नहीं था। दंपति मेहर के जन्म से पहले अंकिता भार्गव का एक गर्भपात हो गया था। करण पटेल ने इस बारे में बात की थी कि एक कपल के तौर पर उनके लिए यह कितना कठिन थाl हालांकि अंकिता भार्गव चुप रहीं।

अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने लिखा, 'तकनीकी रूप से मैंने कुछ दिनों पहले यह लिखा था लेकिन मुझे इस पोस्ट को लिखने के लिए साहस जुटाने में समय लगा! यह अब तक का सबसे व्यक्तिगत पोस्ट है जिसे मैं लिखने जा रही हूं, इस उम्मीद के साथ कि कम से कम किसी के जीवन में थोड़ा अंतर जरुर आएं... पहली बार में मैं इस बारे में किसी से भी बात नहीं करना चाहती थीं...'

वह 2018 में एक बच्चे को जन्म देने वाली थीं लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने मिड डे से कहा था, 'हम एक पॉजिटिव सिचुएशन में हैं। हम एक परिवार शुरु करना चाहते हैं और इसके लिए प्लानिंग कर रहे हैं। यह घटना अब पीछे छूट गई है। यह एक ऐसी फिल्म है जो रिलीज नहीं हुई, लेकिन शो को जारी रखना चाहिए।' उनके प्रवक्ता ने उन्हें परेशान न करने का भी अनुरोध किया था।






उन्होंने एक बयान में लिखा था, 'मैं सभी मीडिया कर्मियों से आग्रह करूंगा कि कृपया करण और अंकिता करण पटेल को गर्भपात से निपटने के लिए समय दें। यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से एक मुश्किल समय है। हम इससे उबरने की कोशिश कर रहे है। इसलिए उन्हें इसका सामना करने के लिए पर्याप्त समय दें।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत से इंटरव्यू में पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा किस चीज से डरते हैं? एक्टर ने कहा- मौत से लगता है डर.. देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/3ewSKH1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments