Responsive Ad

फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर शुरू होगा KBC 12 का रजिस्ट्रेशन, हिस्सा लेने की ये एक शर्त

नई दिल्ली। टीवी के सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के ऑडीशन्स चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने रजिस्ट्रेशन्स रीओपन करने का फैसला किया है। सवालों के नए सेट की घोषणा 25 जून से लेकर 3 जुलाई तक की जाएगी। इस राउंड के बाद चुने गए कंटेस्टेंट्स को डिजिटल ऑडीशन के लिए इनवाइट किया जाएगा। 

amitabh

सोनी लिव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन के इस नए और खास मौके के बारे में बता रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक आखिरी मौका। कौन बनेगा करोड़पति 12 के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे फिर एक बार 25 जून रात 9 बजे से सिर्फ सोनी लिव यूजर्स के लिए। 

इस वीडियो में अमिताभ कह रहे हैं, "जिस दरवाजे पर जाकर जिंदगी बदल जाती है, वो अक्सर बड़ा ही होता है। चाहे वो बड़े कॉलेज का दरवाजा हो या बड़ी कंपनी का, पर हाल ही में मुझे मिला है लाइफ बदलने वाला एक छोटा सा दरवाजा।"

amitabh

अमिताभ वीडियो में अपने मोबाइल फोन पर सोनी लिव एप्लीकेशन खोलते हुए कहते हैं, "इतना सा। यकीन नहीं कर रहे हैं ना? ये देखिए, ये है वो दरवाजा।  सपनों का, एक नई दुनिया का, और इसके उस पार है, एक आखिरी मौका, कौन बनेगा करोड़पति में आने का, जिंदगी बदलने का। क्योंकि अब केवल सोनी लिव के उपभोक्ताओं के लिए होंगे मेरे सवाल और केबीसी रजिस्ट्रेशन।"

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तानी यूजर पर भड़क उठीं रवीना टंडन, बोलीं- हमारा दुख अलग नहीं चाहे आप एक बेटा खोएं, या मैं..देखें VIDEO



from Entertainment News https://ift.tt/31h4tG1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments