Responsive Ad

Corona से बचने के लिए नागपुर पुलिस ने शेयर किया तारक मेहता...के जेठालाल का मीम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए नागपुर पुलिस ने कुछ मजेदार मीम के जर‍िए लोगों को जागरुक करने की कोश‍िश की है। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के जेठालाल यानी दिलीप जोशी की मीम शेयर की है।  

जिसमें जेठालाल मास्क लगाकर दुकान पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस मीम के साथ लिखा है- 'मास्क पहनने में क्या तपलीक (तकलीफ) है आपको?' नागपुर पुलिस के मजेदार पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।  

यूजर्स ट्व‍िटर पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'लगता है ट्व‍िटर पर ये जागरुकता कैंपेन के तारक मेहता हैं।' वही एक और यूजर ने लिखा- 'जागरुकता फैलाने के लिए ये अलग ही लेवल है'। एक यूजर ने शो से जेठालाल और बबीता की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'अगर बबीता जी दिख गईं तो वे अपना मास्क तुरंत हटा देंगे।' 

एक और यूजर ने नागपु‍र पुलिस से एक और मीम बनाने की रिक्वेस्ट की है।  उसने लिखा- 'जो लोग मास्क नाक और मुंह के नीचे पहन रहे हैं उनके लिए भी कुछ बना दीजिए'। 

बता दें अलग-अलग शहरों की पुलिस द्वारा इस मजेदार तरीके से लोगों में जागरुकता फैलाने की कोश‍िश को हर किसी ने सराहा है। इस मामले में मुंबई पुलिस कई बार फिल्मों के मीम्स शेयर कर चुकी है। 

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: अमिताभ बच्चन ने दिया टंग ट्विस्टर चैलेंज, बोले- आप लोग कोशिश करेंगे तो हमारी चांदी हो जाएगी.. सिवाय एक के



from Entertainment News https://ift.tt/3dSmCNy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments