नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, बोलीं- चिंता मत करो, मैं मर नहीं रही हूं

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। कोई इसे डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म का एक कारण मान रहा है। इस बीच सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है।

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''मैं सोने जा रही हूं। प्लीज मुझे उठा देना जब यहां एक बेहतर दुनिया हो। एक ऐसी दुनिया जहां आजादी, प्यार, रिस्पेक्ट, केयर, फन, अच्छे लोग हों। ऐसी जगह नहीं जहां नफरत, नेपोटिज्म, जजमेंट्स, बॉसी लोग, हिटलर्स, हत्यारे, सुसाइड, बुरे लोग हों। गुड नाइट। फिक्र मत कीजिए, मैं मर नहीं रही हूं। बस कुछ दिनों के लिए जा रही हूं।''

नेहा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ''मैं माफी चाहती हूं अगर किसी को बुरा लगा हो तो, लेकिन मैं इसे काफी समय से महसूस कर रही थी और कह नहीं पा रही थी। मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि मैं खुश रहूं लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। मैं एक आम इंसान हूं और काफी भावुक भी हूं। तो ये सब मुझे काफी हर्ट करता है। लेकिन घबराइए नहीं मैं ठीक हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।''

बता दें कि नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 11 जज किया था। किसी जमाने में नेहा ककक्ड़ खुद इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। नेहा कक्कड़ आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली सिंगर हैं।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत के लिए सलमान खान ने फैंस से की थी ये अपील, अब सिंगर सोना मोहापात्रा ने सलमान पर जमकर निकाली भड़ास
from Entertainment News https://ift.tt/2BsBT9E
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments