सुशांत की दोस्त ने शेयर की उनकी व्हॉट्सऐप चैट, बोलीं- हम दोनों ही आउटसाइडर थे और...

नई दिल्ली। सुशांत के निधन के बाद से उनके दोस्त और फैंस लगातार उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं और उन्हें याद भी कर रहे हैं। अब उनकी दोस्त एक्ट्रेस लॉरेन गॉतलिब ने उन्हें लेकर एक पोस्ट लिखी है।
लॉरेन गॉतलिब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई उनकी व्हॉट्सऐप चैट को शेयर किया है। इस चैट में सुशांत सिंह राजपूत लॉरेन गॉतलिब को अपने ख्वाब पूरे करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।






लॉरेन गॉतलिब ने सुशांत सिंह राजपूत की चैट को शेयर करते हुए लिखा है, 'आज, मेरी नजर सुशांत सिंह से कुछ साल पहले हुई चैट पर पड़ी। मेरी उनके साथ हुई एक बातचीत को पढ़कर मेरा दिल भारी हो गया, इसमें ढेर सारा प्यार था, दयालुता थी और किसी इंसान का दूसरे इंसान के सपने के लिए सच्चा सपोर्ट था। मैं सुशांत के साथ गहरा कनेक्ट महसूस करती थी क्योंकि हम दोनों ही आउटसाइडर थे और वह बहुत ही कमाल के थे।



मैं इस चैट को शेयर करना चाहती थी। हम हर किसी को याद दिलाना चाहते थे कि हर इंसान को इसी शिद्दत के साथ प्यार करो और सम्मान करो...इन दिनों चारो ओर बहुत नफरत देखने को मिल रही है...सुशांत के प्यारे से दिल की वजह से यह दुनिया एक अच्छी जगह है। आइए उनका जादू दूसरों पर बिखेरना जारी रखते हैं और दूसरों के प्रति दयालु भाव रखते हैं...'
यह खबर भी पढ़े: नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, बोलीं- चिंता मत करो, मैं मर नहीं रही हूं
from Entertainment News https://ift.tt/2YoRZKh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments