सुशांत के वीडियो शेयर करने पर भड़की दीपिका, फोटोग्राफर्स को जमकर लगाई लताड़

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर पपराजी पर कटाक्ष किया था क्योंकि उन लोगों ने अस्पताल से श्मशान के लिए ले जाए जा रहे सुशांत के शव के वीडियो का कॉमर्शियली यूज किया और इसे मोनेटाइज भी किया।

उन्होंने लिखा है कि, ऐसा करने से पहले सुशांत के परिवार की रिटेन कंसेंट जरूरी थी। दीपिका ने लिखा था, ‘कृपया ध्यान दें, मेरी रिटेन कंसेंट के बिना मेरी फोटो और वीडियो किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट नहीं किए जा सकते हैं।’ एक्ट्रेस ने पोस्ट की शुरुआत एक शब्द से की थी, वह है- ‘सही. लेकिन आपके लिए यह वीडियो न तो लेना ठीक है और न इसे पोस्ट करना. पोस्ट नहीं बल्कि संभवतः इसे मोनेटाइज करना क्या आपके लिए ठीक है, जबकि आपने संबंधित शख्स या उसकी फैमिली से इसकी रिटेन कंसेंट न की हो।’

सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट में किया गया था। उनकी अंतिम यात्रा में उनके सह-कलाकार श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, रणवीर शौरी, निर्माता एकता कपूर शामिल रहे। सुशांत को आखिरी बार नितेश तिवारी की फिल्म 'छीछोरे' में देखा गया था।

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के अंदर से भेदभाव से लेकर भाई-भतीजावाद, बाहरी और फिल्म इंडस्ट्री का, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवार या किसी गॉडफादर से जुड़ा होने और बिना गॉडफादर के संघर्ष करने वाले जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: व्हाइट टी शर्ट, डार्क कलर की पैंट और सिर पर गमछा बांध खेतों में काम करते दिखे नवाजुद्दीन, देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/2zUybFk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments