Responsive Ad

बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एवं मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बाईट दिन अपना 45वां जन्मदिन मनाया। 8 जून, 1975 को जन्मी शिल्पा शेट्टी को बचपन से ही मॉडलिंग और अभिनय का शौक था। दसवीं पास करने के बाद ही शिल्पा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। लिम्का के विज्ञापन से शिल्पा ने सबका ध्यान आकर्षित किया और फिल्म जगत के कई निर्माताओं की तलाश शिल्पा पर जाकर ठहर गई। 

Shilpa Shetty

शिल्पा को कई विज्ञापनों एवं फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। साल 1992 में शिल्पा को फिल्म 'गाता रहे मेरा दिल' में काम करने का मौका मिला, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। बॉलीवुड में उन्हें बड़े पर्दे पर साल 1993 में फिल्म 'बाजीगर' से आने का मौका। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और काजोल भी थे। इस फिल्म में शिल्पा के अभिनय और उनकी खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के बाद शिल्पा के आगे कई फिल्मों की लाइन लग गई।

Shilpa Shetty

साल 1994 में आई फिल्म 'मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी' में शिल्पा अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई। इस फिल्म में उनके बसंती के किरदार और अक्षय कुमार के साथ उनकी रोमांटिक कमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया। शिल्पा शेट्टी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की भी कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आई। साल 1999 में शिल्पा शेट्टी मनोज वाजपेयी और रवीना टंडन अभिनीत फिल्म 'शूल' में स्पेशल अपीरियंस में नजर आई। 

Shilpa Shetty

दरअसल इस फिल्म में शिल्पा एक गाने में नजर आई और गाने का बोल था-'दिलवालों के दिल का करार लूटने, मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने।' इस गाने के बाद लोगों के बीच शिल्पा के किस्से मशहूर हो गए। हर जुबान पर शिल्पा का यह गाना था। शिल्पा ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया हैं। अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली शिल्पा की प्रमुख फिल्मों में परदेशी बाबू, जानवर, धड़कन, रिश्ते, डरना जरूरी हैं, दस ,फरेब, लाइफ इन अ मेट्रो आदि हैं। 

Shilpa Shetty

फिल्मों में अभिनय के अलावा शिल्पा शेट्टी छोटे पर्दे पर भी नजर आई। साल 2007 में शिल्पा शेट्टी ने ब्रिटिश रियलिटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 5 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। वे इस शो की विजेता भी घोषित हुई। इस शो में 2007 तक किसी भारतीय ने हिस्सा नहीं लिया था, इसलिए शिल्पा शेट्टी उस शो की पहली भारतीय प्रतियोगी के रूप में सबके सामने आई। इसके बाद शिल्पा कई रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आई, जिसमें जरा नचके दिखा, नच बलिये, सुपर डांसर आदि शामिल हैं।

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली। 2012 को उनके बेटे वियान का जन्म हुआ और 15 फरवरी, 2020 को वह सेरोगेसी के जरिये बेटी समीशा की मां बनी हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली शिल्पा शेट्टी लम्बे समय के बाद फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' से बॉलीवुड में वापसी करने की तैयारी में हैं।

यह खबर भी पढ़े: पूर्व प्रेमिका के अश्लील वीडियो और फ़ोटो 300 पॉर्न साइट को बेचीं, एक हजार पर किया अपलोड



from Entertainment News https://ift.tt/3f6Z33I
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments