महेश भट्ट ने शेयर की कंकाल की तस्वीर, लिखा- मरता हुआ आदमी देखता है फनी चीजे

मुंबई। जाने माने फिल्ममेकर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड स्टार और फिल्ममेकर्स पर कई सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में महेश भट्ट और सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, वहीं अब महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर सोमवार को एक कंकाल की तस्वीर पोस्ट की है। जिसको लेकर यूजर्स ने उन्हें बेशर्म तक कह दिया।
Sabke andar ek-sa hii aabaad hai
Farq hai toh bas jism ka libaas hai
- Neelesh Jain pic.twitter.com/k9TRBIMbIG
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) June 22, 2020
यह है पूरा मामला
दरअसल सोमवार को महेश भट्ट ने ट्विटर पर एक कंकाल की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन लिखा है कि मरता हुआ आदमी देखता है फनी चीजे। यूजर्स ने इसका सीधा ताल्लुक सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़ा है। फिल्ममेकर महेश भट्ट के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने अपना गुस्सा जताया है। यूजर्स ने उन्हें बेशर्म तक कह दिया है। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा है कि तुम सुशांत की मौत का मजाक बना रहे हो, अपनी पोजीशन का गलत फायदा उठा रहे हो। तुमने ही सुशांत को उकसाया है।
Dying men think of funny things - and that's what we all are here, aren't we? Dying men? pic.twitter.com/9AMMFdghkn
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) June 22, 2020
रिया संग तस्वीरों को लेकर हुए थे ट्रोल
71 साल के महेश भट्ट और 27 साल की रिया चक्रवर्ती की तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें महेश भट्ट रिया के कंधे पर सिर रखकर रिलेक्स कर रहे थे। इन तस्वीरों को लेकर महेश भट्ट काफी ट्रोल हुए थे।
यह खबर भी पढ़े: मनमोहन उसी दल के नेता हैं जिसकी सरकार ने बिना लड़े जमीन सरेंडर कर दीः JP नड्डा
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला
from Entertainment News https://ift.tt/3dwUP4B
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments