माधुरी और आमिर की फिल्म दिल के 30 साल पूरे होने पर माधुरी ने शेयर की ये खास तस्वीरें

मुंबई। माधुरी दीक्षित और आमिर खान अभिनीत रोमांटिक फिल्म 'दिल' के 30 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 22 जून, 1990 को रिलीज हुई थी। इस खास मौके पर माधुरी दीक्षित ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। इसके साथ ही फिल्म के 30 साल पूरे होने का जश्न मानते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी साझा किया है। इस पोस्ट में माधुरी ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
#30YearsOfDil
Working with @aamir_khan was so much fun! I remember how @Indra_kumar_9 gave us an earful every day for joking around & playing tricks on the sets😄 Thanks to the team's hard work & your love, the film did well & I also won my first Filmfare award. Fond memories 😇 pic.twitter.com/NC3xpwTajm
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) June 22, 2020
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और आमिर खान के अलावा अनुपम खेर, सईद जाफरी, देवेन वर्मा, पद्मरानी भी अहम भूमिका में थी। फिल्म में आमिर खान ने राजा और माधुरी ने मधु का किरदार निभाया था। फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के गाने और फिल्म दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म को 36वें फिल्मफेयर अवार्ड शो में आठ कैटेगरी में नामांकन मिला था। माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यह अवार्ड माधुरी दीक्षित का पहला फिल्फेयर अवार्ड था।
यह खबर भी पढ़े: मनोज तिवारी ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच हो
यह खबर भी पढ़े: हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा, मृतकों की संख्या हुई 161
from Entertainment News https://ift.tt/2V8qL8S
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments