लॉकडाउन में अमृता राव ने किरायेदारों का पांच महीने का किराया किया माफ

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते बंद हुए काम से अब तक काफी लोग परेशान हैं। अपने शहर से दूर किराए के घर में किस उम्मीद के साथ और कब तक ऐसे गुजारा करेंगे यही सोचकर इन्होंने अपने शहर वापसी करनी शुरू की है। इन दिनों मुंबई में किरायेदारों को लेकर कई तरह की कहानियां देखने सुनने को मिल रही हैं। हलांकि महाराष्ट्र सरकार ने भी मुम्बई के मकान मालिकों से अपील करते हुए किराया कम करने और घर खाली न कराने की अपील की थी। लेकिन इसके बाबजूद ऐसी कई कहानियां सुनने को मिलीं जहां मकान मालिक ने किराया न मिलने के कारण किरायेदारों को घर से बाहर निकाल दिया।

इसी बीच एक्ट्रेस अमृता राव ने कहा कि उनके किरायेदारों का हाल भी ऐसे ही हैं। इस मुश्किल दौर में फ्रीलांस काम करने वाले लोग बहुत परेशान हैं। अमृता बताती हैं कि उनके मुंबई के कई ऐसे घर हैं जिसमें किरायेदार रहते हैं और इन किरायेदारों की बातचीत और किराए के पैसे का लेन-देन भी मेरी मां के साथ ही होता है। लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ और ऐसे हालात बदले।

तब मुझे मेरी मां ने किरायेदारों के बारे में बताया और उनके एजेंट ने हमसे किराया माफ़ करने की गुहार की थी। क्योंकि वह लोग भी फ्रीलांस काम करते हैं तब मैंने फटाफट फैसला लेकर मार्च, अप्रैल और मई तीन महीने का किराया माफ़ किया। क्योंकि उनकी हालत हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। अब जब काम ही बंद है तो बेचारे किराया कहा से देंगे। अभी भी काम शुरू नहीं हुआ है इसीलिए मैं जून और जुलाई का भी किराया माफ़ कर रही हूं।

अमृता ने आगे कहा, यह ऐसा वक़्त है जितना हो सके लोगों की मदद करें, लेकिन अगर किरायेदार की नौकरी सलामत है तो वह भी बहानेबाजी कर फायदा उठाने की बजाय सही तरह से किराया दे क्योंकि यह वक़्त किरायेदार और मकान मालिक दोनों के लिए ही एक जैसा है आपको बता दे आखिरी बार अमृता राव फिल्म ठाकरे में नज़र आयी थी और अब खबर है कि अमृता के पास कई प्रोजेक्ट्स है फिल्मो की शूटिंग खुलते ही अमृता भी अपने काम पर लौटेंगी और शूटिंग शुरू करेंगी।
यह खबर भी पढ़े: 'निम्बूड़ा निम्बूड़ा' सॉन्ग पर मौनी रॉय ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे घायल
from Entertainment News https://ift.tt/37Rl3xr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments