Responsive Ad

बच्चों को प्रकृति के करीब रख रही अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा

मुंबई। अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी और अपने अभिनेता पति रितेश देशमुख के साथ मिलकर कई मजेदार वीडियोज भी फैंस के साथ साझा करती हैं। लेकिन इस बार जेनेलिया ने रितेश का नहीं बल्कि अपने बच्चों का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में रितेश और जेनेलिया और उनके  दोनों बच्चे रियान और राहिल एक पेड़ के नीचे दिखाई दे रहे हैं। 

इस वीडियो में जेनेलिया रियान और राहील पेड़ के नीचे पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने बताया कि कैसे वह अपने बच्चों को प्रकृति के करीब रखने की कोशिश कर रही है। जेनेलिया ने लिखा-'बच्चे अद्भुत होते हैं और वे हर चीज में ढल जाते हैं लेकिन माता-पिता के रूप में, वो भी खासकर इस समय में हम काफी ज्यादा खो गए हैं... हम लगातार चिंता करते रहते हैं कि हम किस दुनिया में अपने बच्चों को बड़ा करने जा रहे हैं...। मेरी परवरिश एक शहर में हुई थी और रितेश की शहर और गांव दोनों में... इस बात को लेकर कई बार मुझे उनसे ईर्ष्या भी होती है और फिर इसलिए मैंने सोचा कि मैं अपने बच्चों को जितना ज्यादा हो सकेगा उतना ज्यादा प्रकृति और जानवरों के करीब रखना पसंद करूंगी।लॉकडाउन शुरू हुए करीब तीन महीने हो चुके हैं, और तब से ही हम मुंबई से दूर हमारे गांव में रह रहे हैं.... अब जबकि लॉकडाउन हट चुका है, हमें अपने खेत में जाने का मौका मिला... यहां हमारे बच्चों को एक नया क्लासरूम मिल गया, वे एक पेड़ के नीचे बैठकर पढ़-लिख रहे हैं और एक अभिभावक के रूप में ऐसा होते देख मुझे बहुत संतुष्टि हो रही है। मैं उन्हें अपने परिवेश को लेकर ज्यादा जागरूक होते और जानवरों के प्रति ज्यादा दयालु होते देख रही हूं... जैसे किसी ने सही ही कहा है... हमें ये धरती अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली है, हमने अपने बच्चों के लिए इसे उधार लिया है।'  

जेनेलिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपने पति रितेश देशमुख के पुश्तैनी गाँव लातूर में है।इससे पहले जेनेलिया ने फादर्स डे के मौके पर रितेश देशमुख के साथ बच्चों का मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया था।



from Entertainment News https://ift.tt/31ceBQa
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments