टॉपलेस फोटो शेयर कर ट्रोल हुई बेनाफ्शा सूनावाला, एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर BF प्रियांक शर्मा के उड़े होश

नई दिल्ली। टीवी के विवादित शो बिग बॉस के 11वें सीजन में नजर आ चुकी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने हाल अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर की है। इस फोटो को लेकर जब उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। तब उन्होंने इस फोटो को डिलीट कर दिया। हालांकि इसके पहले उन्होंने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया था।

इस तस्वीर पर बेनाफ्शा के बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा का कमेंट भी जबरदस्त चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि बेनाफ्शा का ये अंदाज देखकर प्रियांक शर्मा के होश उड़ गए।

बेनाफ्शा सूनावाला की टॉपलेस फोटो पर प्रियांक ने कमेंट करते हुए लिखा था- 'ओके देन'.. इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर की हॉटनेस बयान करने के लिए कई इमोजी भी शेयर किए थे। सिर्फ यही नहीं प्रियांक शर्मा का कमेंट देखकर बेनाफ्शा सूनावाला गदगद हो गई थीं और उन्होंने प्रियंका को दुनिया का सबसे सपोर्टिव बॉयफ्रेंड बताया था। उन्होंने कमेंट के रिप्लाई में लिखा था- 'प्रियांक शर्मा आई लव यू, दुनिया का सबसे सपोर्टिव बॉयफ्रेंड'।

आपको बता दें कि बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियांक शर्मा का रिश्ता बिग बॉस से शुरू हुआ था। तब ये दोनों सिर्फ दोस्त थे लेकिन शो से निकलने के बाद भी दोनों अक्सर मिलते रहे और ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म 'पेंगुइन' का ट्रेलर जारी, अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जून को होगी रिलीज
from Entertainment News https://ift.tt/2YvweaA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments