Responsive Ad

फिल्म पेंगुइन का ट्रेलर जारी, अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जून को होगी रिलीज

मुंबई। साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री कृति सुरेश की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म 'पेंगुइन' का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार को जारी किया है। फिल्म में कृति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने लिखा-'चारों ओर देखो, वह जगह है जहां सच्चाई होगी। पेंगुइन का प्रीमियम 19 जून को तमिल, तेलुगु और मलयालम में होगा। ट्रेलर जारी...।'

यह एक क्राइम थिल्लर फिल्म है। 'पेंगुइन' में लीड रोल निभा रही नेशनल अवार्ड विजेता अभिनेत्री कृति सुरेश फिल्म में गर्भवती महिला का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में कृति अपने अतीत से एक रहस्य की खोज और अपने प्रियजनों को बचाने के लिए खतरनाक और शारीरिक रूप से थका देने वाले सफर पर निकलती है।

फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प है। ट्रेलर में कृति का मां के रूप में संवेदनशील और नर्म दिल होने के साथ ही साथ निडर रूप आकर्षक है। इस फिल्म का निर्माण कार्तिक सुब्बाराज (जिगर्थंडा) ने किया गया है, जबकि ईश्वर कार्तिक इस फिल्म के निर्देशक है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जून को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।

यह खबर भी पढ़े: Crime: जमीन के लालच में शराबी पति ने पत्नी को गड़ासे से काटकर उतारा मौत के घाट

यह खबर भी पढ़े: विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून तक



from Entertainment News https://ift.tt/3dYbpeG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments