जूनियर बच्चन का फेवरेट गो-टू डांस गाना हैं बंटी और बबली का कजरा रे

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने गुरुवार को खुलासा किया कि फिल्म 'बंटी और बबली' का 'कजरा रे' उनका फेवरेट गो-टू डांस गाना है। फिल्म 'बंटी और बबली' का गाना 'कजरा रे, कजरा रे…' आज भी लोगों की जुबां पर है। अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर 'बंटी और बबली' वर्ष 2005 में रिलीज हुई थी।

यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर लोगों से पूछा था-'आपका गो-टू डांस गाना कौन सा है?, इसके ऑप्शन में चार गाने का नाम था, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ का गाना 'स्वैग से स्वागत', रणवीर सिंह और वाणी कपूर का 'नशे सी चढ़ गई', प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की 'तूने मारी एंट्रियां' और अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का गाना 'कजरा रे' था। यशराज फिल्म्स के पोस्ट को चैलेंज लेते हुए 'धूम' के अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया और उन्होंने लिखा-' 'कजरा रे!! बंटी और बबली।'
Kajra re!! 🕺🏽 #buntyaurbabli https://t.co/Mcbt7JYPZO
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 11, 2020
फिल्म 'बंटी और बबली' में पहली बार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नजर आए थे। फिल्म के गाने 'कजरा रे, कजरा रे…' में अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। गाना 'कजरा रे' में अभिषेक और अमिताभ ने ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' में अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म मे ऐश्वर्या राय ने कैमियो किया था। ऐश्वर्या राय ने ऑल टाइम हिट गाने 'कजरा रे' में अपनी खास पहचान बनाई थी। अभिषेक बच्चन ने वर्ष 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी। शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बंटी और बबली' हाल में 15 साल पूरे किए हैं। 'बंटी और बबली' आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखित और निर्मित थी।

अभिषेक बच्चन इस महीने के अंत में फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लेंगे। अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की 'रिफ्यूजी' से की थी। यह फिल्म 30 जून, 2000 को रिलीज हुई थी। अभिषेक बच्चन की कई फिल्म पाइपलाइन में हैं, जिसमें 'द बिग बुल', 'बॉब विश्वास' और 'लूडो' शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़े: टॉपलेस फोटो शेयर कर ट्रोल हुई बेनाफ्शा सूनावाला, एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर BF प्रियांक शर्मा के उड़े होश
from Entertainment News https://ift.tt/3dQ40xP
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments