Responsive Ad

अभिनेता मुरली शर्मा की मां का 76 साल की उम्र में निधन, मुंबई स्थित अपने निवास पर ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के अभिनेता मुरली शर्मा की मां का निधन हो गया है। मुरली शर्मा की मां पद्मा शर्मा का निधन 7 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। मुरली शर्मा की मां ने 76 साल की उम्र में मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। 

मुरली शर्मा के पिता व्रिजभूषण शर्मा का निधन पिछले साल ही हुआ है। वहीं अब उनकी मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। मुरली शर्मा बॉलीवुड और टेलीविजन जगत का जाना-पहचाना नाम हैं। मुरली को अक्सर फिल्मों में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा गया है। मुरली को बॉलीवुड में सनम तेरी कसम, साहो, मैं हूं ना, दबंग जैसी कई फिल्मों में देखा गया है। 

उन्होंने दक्षिण में अथिदी, कांतरी, ओसरवेली, धोनी, मिस्टर नुकेय्या, अधिनायकुडु, कृष्णम वंदे जगदगुरुम, अर्रम्बम, येवदु, अंजान, कृष्णागाड़ी वीरा प्रेमा गाढ़ा, हाइपर और दुव्वादा जगन्नाथ आदि कई फिल्मों में काम किया। मुरली ने शादी भी टेलीविजन और बॉलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री अश्विनी कलसेकर से की है।

यह खबर भी पढ़े: 'थलाइवी' का ओटीटी पर प्रीमियर होने की खबरें गलत, पहले सिनेमाघरों में होगी रिलीज



from Entertainment News https://ift.tt/2zeULrR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments