Responsive Ad

बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस ने नेगेटिव किरदार निभा कर बटोरी थी खूब सुर्खियां, नंबर 1 को भुलाया नहीं जा सकता

नई दिल्ली। बॉलीवुड की इन पांच एक्ट्रेस ने फिल्मों में अपनी ख़ूबसूरती और अदाकारी से जबरदस्त छाप छोड़ी है। ये एक्ट्रेसेस हमेशा से ही परदे पर रोमांटिक और हीरो की प्रेमिका का किरदार निभाती आ रही है। ऐसे में आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारें में बताएंगे, जिन्होंने अचानक अपनी रोमांटिक किरदार वाली छवि को छोड़कर विलन का किरदार निभाया था। चलिए जानते है...  

Villain made in films

- रेखा ने ने अपने करियर में ना भुलाये जाने वाला किरदार मैडम माया का निभाया था। अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाडियों का खिलाडी’ में उन्होंने विलन का किरदार निभाया था। 

Villain made in films 

- काजोल ने साल 1997 में उन्होंने उन्होंने फिल्म ‘गुप्त’ में एक सीरियल किलर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने लोगो को अपने अभिनय से चौंका दिया था। इस फिल्म में उन्होंने अपने सीरियल किलर के किरदार से खूब धूम मचाई थी। 

Villain made in films

- प्रियंका ने साल 2004 में आयी फिल्म ‘एतराज’ में विलन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार की जिंदगी की दुश्मन बन जाती है, उनका जीना मुश्किल कर देती है।  

Villain made in films

- कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ में विलन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में काया का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां पायी थी।  

Villain made in films

- माही गिल ने साहेब बीबी और गैंगस्टर की 3 फिल्मो में विलन का किरदार  निभाया था। इन फिल्मो में उन्होंने शानदार काम किया था। 

यह खबर भी पढ़े: फिर एक बार खतरों का सामना करेंगी निया शर्मा, 'खतरों के खिलाड़ी रीलोडिड' में आएंगी नजर



from Entertainment News https://ift.tt/31a2IKx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments