Responsive Ad

Lockdown: स्लो मोशन में जबरदस्त डांस करती नजर आई एली अवराम, देखें VIDEO

नई दिल्ली । लॉकडाउन में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में सेलिब्रिटीज कुछ न कुछ करके खुद को व्यस्त रख रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस एली अवराम ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया जा रहा है, को काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

Elli Avram

इस वीडियो में एली अवराम स्लो मोशन में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी यह अदा फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं। फैन्स उनके डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इससे पहले एली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह डांस करते हुए पोछा लगा रही हैं। उनका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

Elli Avram

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Balance is the Key. (Press IGTV)

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

Elli Avram

इसके आलावा एक्टेस ने हाल ही में लॉकडाउन के बीच अपनी पर्सनल लाइफ पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस समय वह घर पर कैसे टाइम बिता रही हैं। क्वारंटाइन वाला यह समय काफी अच्छा चल रहा है। मैं काफी एंजॉय कर रही हूं क्योंकि मैं बचपन से हमेशा से ही घरेलू लड़की रही हूं। बाहर जाने का ज्यादा मन नहीं कर रहा है मेरा।

Elli Avram

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह इसलिए क्योंकि बचपन में जब मन था, तब बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। इस वजह से घर पर ही एंजॉय करने के तरीके ढूंढती थी। मुझे डांस करना पसंद है और इन दिनों काफी डांस कर रही हूं।'

यह खबर भी पढ़े: महाभारत के सेट पर बीआर चोपड़ा के साथ सभी को-एक्टर भी मुझे मोटी कहकर बुलाते थे: रूपा गांगुली



from Entertainment News https://ift.tt/3dUCFKp
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments