महाभारत के सेट पर बीआर चोपड़ा के साथ सभी को-एक्टर भी मुझे मोटी कहकर बुलाते थे: रूपा गांगुली

नई दिल्ली। टीवी सीरियल महाभारत में 'द्रौपदी' का किरदार रूपा गांगुली ने निभाया था। उन्होंने सिर्फ टीवी सीरियल ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन, क्या आपको पता हैं कि रूपा गांगुली का महाभारत के सेट पर मजाक उड़ाया जाता था।

रूपा गांगुली ने बताया कि जब वह महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए चुनी गई थीं, तब वह काफी हेल्दी हुआ करती थीं। जिसके चलते बीआर चोपड़ा ही नहीं बल्कि महाभारत के सभी को-एक्टर भी उन्हें मोटी कहकर बुलाते थे। बीआर चोपड़ा जब भी उन्हें आवाज देते तो कहते- 'मोटी यहां आओ।' जब मुझे सब मोटी कहकर बुलाने लगे तो मैंने अपना वजन कम करने का फैसला लिया और डाइटिंग शुरू कर दी।

मैंने डाइटिंग शुरू करने के बाद सिर्फ सूप पीने और हेल्दी खाने पर फोकस करने का फैसला लिया, लेकिन सेट पर जो खाना परोसा जाता था वह इतना स्वादिष्ट दिखता था कि डाइटिंग के बाद भी मैं वह खाना खाया करती थी, जो बाकि लोगों के लिए बनता था।

वहीं महाभारत के दौरान द्रौपदी के रूप में तैयार होने में लगने वाले समय पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे बाल उस वक्त काफी लंबे थे और द्रौपदी के किरदार के लिए इन्हें खुले रखना जरूरी था। ऐसे में मुझे तैयार होने में सबसे अधिक समय लगता था।'

वहीं अपने कटे हुए बालों पर उन्होंने अपने साथ हुए हादसे को याद करते हुए कहा, 'जिसे भी अपने बालों से प्यार है, उसे राजनीति में नहीं आना चाहिए, क्योंकि यहां आपके बाल खींचे जाएंगे, सड़क पर धकेला जाएगा। जिसके बाद आप अपे बालों को खुद काट लेंगे।'
यह खबर भी पढ़े: Lockdown: हुमा कुरैशी को आई Cannes Film Festival की याद, शेयर किया VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/2zITIAq
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments