ससुराल सिमर का फेम आशीष रॉय ICU में भर्ती, इलाज के लिए लोगों से मांगी पैसों की मदद
नई दिल्ली। लॉकडाउन में टीवी सीरियल ससुराल सिमर का फेम एक्टर आशीष रॉय की हालत खराब हो गई है। जिस वजह से वह अस्पताल में भर्ती है। उनके पास खुद का इलाज कराने तक के लिए पैसे नहीं है। आशीष काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं और आईसीयू में भर्ती हैं। उनके आर्थिक हालात इतने खराब है कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने फैंस और जानकारों से मदद मांगी है और पैसे देने के लिए कहा है।
आशीष रॉय ने फेसबुक पोस्ट में लिखकर बताया कि अभी वह डायलिसिस पर हैं और बहुत बीमार हैं। इस वक्त वह आईसीयू में भर्ती हैं। दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि डायलिसिस के लिए उन्हें तत्काल पैसों की जरूरत है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी आशीष बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके शरीर में करीब 9 लीटर पानी जमा हो गया था। डॉक्टर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद उनके शरीर से पानी निकाला था।
आशीष रॉय हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग भी करते रहे हैं। वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' जैसी कई फिल्मों के विभिन्न किरदारों के लिए डबिंग की है।
गौरतलब है कि आशीष ने 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'आरंभ' जैसे कई टीवी शोज में काम किया।
यह खबर भी पढ़े: Lockdown: अर्जुन रामपाल की बढ़ी दाढ़ी, फिर गर्लफ्रैंड गैब्रिएला ने किया ऐसा काम.. देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/2XdzpDa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments