Responsive Ad

अगस्त्य नंदा के साथ जिम करते नजर आए अमिताभ, तस्वीर हुई वायरल

मुंबई। देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी घर पर समय बिता रहे हैं। वहीं 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन घर पर रहते हुए भी अपने आप को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ जिम करते दिखाई दे रहे हैं। 

इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ शीशे के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं। दोनों के हाथ में डंबल है। बिग बी काफी जोश में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा-' 'फाइट... फाइट द फिट... फिट द फाइट... परछाई दिखाने वाला शीशा, पार्श्व उल्टा बिम्ब... और नाती के साथ प्रेरणा।'

सोशल मीडिया पर अमिताभ और अगस्त्य नंदा की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर देखकर लगता है अमिताभ अपने नाती के साथ इस पल को खूब इंजॉय कर रहे हैं। अमिताभ की इस तस्वीर पर उनके प्रशंसकों के साथ-साथ मनोरंजन जगत से भी जुड़ी कई हस्तियों ने  अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को रिश्तों को लेकर एक दिल छू लेने वाला सन्देश दिया था। 

अमिताभ इन दिनों अपना पूरा समय घर पर ही बिता रहे हैं। वह जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पती' के 12वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं अमिताभ की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' भी रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्मों में चेहरे, ब्रह्मास्त्र और झुंड शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़े: कैलाश विजयवर्गीय ने किया आश्वस्त, चक्रवाती तूफान 'अम्फन' विध्वंस से निपटने में मददगार बनेगी भाजपा

यह खबर भी पढ़े: चक्रवाती तूफान 'अम्फन' को लेकर PM मोदी ने कहा- मुश्किल घड़ी में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ पूरा देश



from Entertainment News https://ift.tt/2XxX1mr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments