Responsive Ad

फिल्म सोनचिरैया और ड्रीम गर्ल में काम कर चुका ये अभिनेता फल बेचने को मजबूर

मुंबई। कोरोना वायरस के कारण देश में मार्च से ही लॉकडाउन लगा हुआ है। वर्तमान में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है, जो 31 मई को समाप्त होगा। इस अवधि के दौरान कई इंडस्ट्री के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फिल्म 'ड्रीमगर्ल' में नजर आने वाले सोलंकी दिवाकर के पास दो माह से कोई काम नहीं है और अपने घर को चलाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फल बेच रहे हैं। सोलंकी ने कड़वी हवा, तितली, सोनचिरैया जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई हैं।

लॉकडाउन के चलते फिल्मों और सीरियल की शूटिंग बंद है। कई अभिनेता को सैलरी नहीं मिल रही है तो कई लोग को अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई है और इसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। 35 वर्षीय सोलंकी दिवाकर का मानना है कि कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता, इसलिए उन्होंने पैसा कमाने और अपना परिवार चलाने के लिए फल बेचना शुरू कर दिया है। 

दिवाकर ने कहा कि अगर कोरोना वायरस नहीं होता तो वह मुंबई में फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करते। वह आगामी फिल्म में ऋषि कपूर के साथ शूटिंग करने वाले थे। हालांकि ऋषि कपूर के निधन के कारण फिल्म को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी है उसके लिए खुश हैं और जीवन में छोटी जीत का जश्न मनाते हैं। सोलंकी दिवाकर दो बच्चों के पिता हैं।

यह खबर भी पढ़े: देश में कोरोना से मरने वालों में 64 प्रतिशत पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं शामिल

यह खबर भी पढ़े: हाईकोर्ट में फिर पहुंचा 567 विदेशी तब्लीगी जमातियों को रिहा करने का मामला



from Entertainment News https://ift.tt/3e9Dxeu
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments