Responsive Ad

आशुतोष राणा ने अपने गुरुदेव के निधन पर दो तस्वीरें शेयर कर लिखा ये पोस्ट

मुंबई। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। भक्तों के बीच वे 'दद्दाजी' के नाम से फेमस थे। गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंतिम यात्रा कटनी स्थित दद्दा आश्रम से निकली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

अभिनेता आशुतोष राणा ने अर्थी को कंधा दिया। अभिनेता आशुतोष राणा उन्हें अपना गुरु मानते थे। उनके निधन पर आशुतोष राणा ने ट्विटर पर उनकी दो तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजलि दी है। आशुतोष राणा ने लिखा-'मेरे परमपूज्य गुरुदेव 'दद्दाजी' आज ब्रह्मलीन हो गए। यदि मैं स्वयं को ब्रह्मांड का एक अणु-अंश मानूं तो मेरी इस मान्यता के पीछे भी मेरे पूज्य गुरुवर ही हैं जिन्होंने मेरा परिचय मेरे भीतर स्थित ब्रह्मांड से करवाया। मैं उनका ही हूं, उनसे ही हूं। कृपा बनी रहे पूज्यवर दण्डवत प्रणाम।'

8 मई को माइनर पैरालिसिस अटैक आने पर देवप्रभाकर शास्त्री को दिल्ली ले जाया गया था। शनिवार शाम उन्हें एयर एंबुलेंस से कटनी स्थित आश्रम पर लाया गया था, जहां बीती रात उनका निधन हो गया। दद्दाजी जी के भक्तों में कई दिग्गज नेता और अभिनेता भी शामिल हैं। उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया है।

यह खबर भी पढ़े: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के मद्देनजर NDRF की 37 टीमें तैनात

यह खबर भी पढ़े: प्रवासी मजदूरों के पलायन पर आप सांसद संजय सिंह ने बोला भाजपा पर हमला



from Entertainment News https://ift.tt/3cKjLG6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments